भारतीयों की उभरती हुई पसंद पर खरी उतर रही यह कार कंपनी, लोग कर रहे खूब ख़रीदारी

Best Car Company: देश के वाहन बाजार में टाटा (Tata), महिंद्रा (Mahindra), हुंडई (Hyundai) और किआ (Kia) जैसी कंपनियों की एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद हैं। ये कंपनियां हर महीनें हजारों और लाखों की संख्या में अपनी कारों की बिक्री करती हैं। ऐसे में अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको आज उन कंपनियों के बारे में बताएंगे। जिन्होंने पिछले महीनें यानी जुलाई 2023 में अपनी सबसे ज्यादा कारों को सेल किया है।
कंपनियां जिनकीं कारों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है
– मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश के वाहन बाजार की एक दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी है। कंपनी की आपको सभी सेगमेंट में कारें देखने को मिल जाएंगी। अगर पिछले महीनें की बिक्री के बारे में बात करें तो कंपनी ने जुलाई 2023 में अपनी कुल 1,17,571 यूनिट्स गाड़ियों को सेल किया है।
– हुंडई इंडिया (Hyundai India) की कारों को भी देश के वाहन बाजार में काफी पसंद किया जाता है। इनकी कारों में आपको पॉवरफुल इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज मिल जाता है। अगर पिछले महीनें की बिक्री के बारे में बात करें तो कंपनी ने जुलाई 2023 में अपनी कुल 40,945 यूनिट्स गाड़ियों को सेल किया है।
– टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कारों को भी देश के वाहन बाजार में काफी पसंद किया जाता है। इनकी कारों में आपको पॉवरफुल इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज मिल जाता है। अगर पिछले महीनें की बिक्री के बारे में बात करें तो कंपनी ने जुलाई 2023 में अपनी कुल 39,033 यूनिट्स गाड़ियों को सेल किया है।
– महिंद्रा (Mahindra) की कारों को भी देश के वाहन बाजार में काफी पसंद किया जाता है। इनकी कारों में आपको पॉवरफुल इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज मिल जाता है। अगर पिछले महीनें की बिक्री के बारे में बात करें तो कंपनी ने जुलाई 2023 में अपनी कुल 28,778 यूनिट्स गाड़ियों को सेल किया है।