क़रीब 310 किलोमीटर तक की रेंज देती है यह बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक, लोग कर रहें ख़ूब पसंद

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

क़रीब 310 किलोमीटर तक की रेंज देती है यह बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक, लोग कर रहें ख़ूब पसंद

क़रीब 310 किलोमीटर तक की रेंज देती है यह बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक लोग कर रहें ख़ूब पसंद

अगर आप भी एक E bike खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको सिंगल चार्ज पर 307 Km की रेंज और150 Kmph की टॉप स्पीड देती है 


New Delhi :  देश की इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ने अपनी एक और प्रीमियम मोटरसाइकिल इंडिया में लॉन्च कर दी है. ये F77 का ही नया स्पेस एडिशन है. ये मोटरसाइकिल के टॉप वेरिएंट के तौर पर लॉन्च‌ किया गया है. मोटरसाइकिल के लुक को कंपनी ने पूरी तरह से बदल दिया है. इस पर आपको कई नई बैजिंग दिखाई देंगी. साथ ही इसमें कई तरह के फीचर्स भी दिए गए हैं. वहीं मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड और रेंज इतनी है कि आप किसी भी पेट्रोल बाइक को इसके सामने भूल जाएंगे. वहीं लुक्स में ये किसी भी नैकेड बाइक को कड़ी टक्कर देगी.

मोटरसाइकिल को नई सफेद पेंट स्कीम के साथ ऑफर किया जा रहा है. इसकी कीमत की बात की जाए तो ये 5.60 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब है. अल्ट्रावायलेट एफ 77 से इस नए स्पेस एडिशन की कीमत करीब 95 हजार रुपये ज्यादा है. वहीं बताया ज रहा है कि मोटरसाइकिल का प्रोडक्‍शन केवल 10 यूनिट का ही होगा. ऐसे में यदि आप भी इस मोटरसाइकिल को लेने का प्लान कर रहे हैं तो तुरंत बुक करवाना ही एक तरीका है. मोटरसाइकिल की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर की जा रही है.

क्या है शानदार बदलाव
स्पेस एडिशन में कंपनी ने नए टैंक ग्राफिक्स दिए हैं. इसी के साथ एयरोडायनैमिक शेप में बाइक को व्‍हील कवर्स भी दिए गए हैं जो शानदार लुक देते हैं. इसी के साथ यूनीक एलिमेंट के तौर पर बाइक में एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम से बनी सिंगल ब्लॉक की का इस्तेमाल किया गया है. मोटरसाइकिल में पिरेली डियाब्लो रोसो के स्पेशल ग्रेड रियर टायर दिए गए हैं.

शानदार रेंज और टॉप स्पीड
मोटरसाइकिल में कंपनी ने 10.3 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया है. ये सिंगल चार्ज पर 307 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं इसके पावर आउटपुट की बात की जाए तो स्पेस एडिशन 40.5 बीएचपी की पावर और 100 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. वहीं मोटरसाइकिल कई पेट्रोल बाइक्स को भी टॉप स्पीड के मामले में पीछे छोड़ती है. कंपनी का दावा है कि मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है.