जबरदस्त रेंज के साथ सबको झटका देने आई यह नई Electric स्कूटर, पढ़ें डिटेल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

जबरदस्त रेंज के साथ सबको झटका देने आई यह नई Electric स्कूटर, पढ़ें डिटेल

Thunderbolt Electra


ऐसे में कई टू व्हीलर निर्माता कंपनी अपनी नई-नई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को वाहन बाजार में पेश कर रही हैं। Thunderbolt Electra भी देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में मौजूद कंपनी की पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

इसका लुक आकर्षक है और कंपनी ने इसमें जबरदस्त रेंज उपलब्ध कराया है। यह स्कूटर कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती है। इस रिपोर्ट में आज हम आपको इस स्कूटर से जुड़ी जानकारी देंगे।

Thunderbolt Electra के बैटरी पैक की डिटेल्स

कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर Thunderbolt Electra में आपको 2.4 Kw लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। जिसे दमदार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगे बैटरी पैक को 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 110 से 120 किलोमीटर की रेंज रेंज तक चलाया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 150 किलोमीटर की लोडिंग कैपेसिटी मिल जाती है।

Thunderbolt Electra का डायमेंशन

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स के साथ बाजार में उतारा है। यह स्कूटर 740mm चौड़ी, 1,875mm लंबी और 1,140mm ऊंची है। इसके साथ ही इसमें आपको 215mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 1,350mm का व्हीलबेस मिल जाता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए कंपनी इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक ऑफर करती है।

Thunderbolt Electra के फीचर्स और कीमत

Thunderbolt Electra में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ ही एलईडी लाइट्स, एलईडी डिस्प्ले , ब्लूटूथ के साथ ही कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। वहीं इसमें कंपनी चौड़ी सीट और फ्लैट लेग फूट भी उपलब्ध कराती है। इसकी कीमत कंपनी ने भारतीय बाजार में 79,999 रुपये रखी है। आप इसे ऑनलाइन भी बुक करा सकते हैं।