Creta को दिन में तारे दिखाएगी Kia की यह नई Sonet SUV, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे अपडेटेड फीचर्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Creta को दिन में तारे दिखाएगी Kia की यह नई Sonet SUV, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे अपडेटेड फीचर्स

New Kia Sonet X-Line 2023


New Kia Sonet X-Line 2023 : जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने भारतीय बाजार अपनी पहली एसयूवी (SUV) सोनेट लॉन्च कर दी। लोगों ने इसे काफी पसंद किया। एक तरह से कहें यह भारतीय बाजार में काफी हिट रही।

बता दें कि किआ सेल्टोस एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। वहीं किआ ने अपनी नई Sonet X-Line का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया। कंपनी ने Kia Sonet X-Line एसयूवी (SUV) में दमदार इंजन के साथ अपडेटेड फीचर्स दिए हैं।

जबरदस्त लुक में आई Kia Sonet X-Line SUV

लुक की बात करें तो Kia Sonet X-Line के वैरिएंट मैट फिनिश के साथ एक्सक्लूसिव ग्रेफाइट ब्लैक कलर पेंट के साथ डार्क एक्सटीरियर थीम देखने को मिलेगा।

इसके साथ ही कार में साइडबोर्ड के साथ क्रोम एप्लिक के साथ बाहरी हिस्से में ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट और मैट फिनिश के साथ नए फ्रंट ग्रिल देखने को मिल सकते हैं।

Kia Sonet X-Line SUV डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो Kia Sonet X-Line एसयूवी में ग्रिल आउटलाइन और फॉग लैंप हाउसिंग के पियानो ब्लैक फिनिश के साथ देखने को मिल सकता है। इस कार में फॉग लैंप हाउसिंग, स्किड प्लेट्स, साइड बॉडी क्लैडिंग और अलॉय व्हील्स में ऑरेंज इंसर्ट मिल सकते हैं।

वहीं Kia Sonet X-Line में मैट ग्रेफाइट फिनिश के साथ बड़ा अलॉय व्हील दिया जा सकता है। इसी के साथ इसमें टेलगेट गार्निश, रियर स्किड प्लेट, डुअल एग्जॉस्ट टेल-लाइट और शार्क फिन एंटीना पर पियानो ब्लैक ट्रीटमेंट खासियतें देखने को मिल सकती हैं।

Kia Sonet X-Line SUV में मिलेंगे अपडेटेड फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Kia Sonet X-Line एसयूवी में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एयर प्यूरीफायर जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Kia Sonet X-Line SUV में मिलेगा दमदार इंजन

इंजन की बात करें तो Kia Sonet X-Line में 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो 113 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

इसी के साथ इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन 118 bhp की पावर और 172 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।

टर्बो डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक जोड़ा जाएगा। वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ दूसरा 7-स्पीड DCT के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा जा सकता है।