इस प्रीपेड प्लान में मिलते हैं 4GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT बेनिफिट्स

नई दिल्ली, 02 सितम्बर। भारतीय बाजार में कई टेलीकॉम कंपनियां अलग-अलग प्रीपेड प्लान पेश कर रही हैं, लेकिन वोडाफोन-आइडिया (Vi) की ओर से एक अनोखा प्लान पेश किया जा रहा है। 500 रुपये से कम कीमत वाले प्लान में यूजर्स को डेली डेटा का अधिकतम लाभ मिलता है और अन्य लाभ भी मिलते हैं। यह प्लान वीआई हीरो अनलिमिटेड लाइनअप का हिस्सा है, जिसका मतलब है कि यह वीकेंड डेटा रोलओवर, बिंज ऑल-नाइट और डेटा डिलाइट्स जैसे लाभ प्रदान करता है।
अगर आपकी डेली डाटा से जुड़ी जरूरतें ज्यादा हैं तो आपको वोडाफोन-आइडिया (Vi) के 475 रुपये कीमत वाले प्रीपेड प्लान से रीचार्ज करना चाहिए। इस प्लान के साथ यूजर्स को मिलने वाला डाटा अगर खत्म ना हो तो वीकेंड पर उन्हें यह सारा डाटा एकसाथ मिल जाता है। साफ है कि प्लान के साथ मिलने वाला ढेर सारा डेली डाटा खत्म ना होने की स्थिति में भी इसके बेकार जाने का डर नहीं रहेगा। साथ ही रात 12 बजे से सुबह के 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
वोडाफोन-आइडिया का 475 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
475 रुपये कीमत वाला वोडाफोन-आइडिया (Vi) प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है लेकिन इससे जुड़ी सबसे खास बात यह है कि प्लान में रोज 4GB डाटा मिलता है। यानी 28 दिनों तक रोज 4GB डाटा के साथ कुल 112GB डाटा इस प्लान में ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा डाटा डिलाइट्स ऑफर के साथ 2GB एक्सट्रा डाटा मिलता है। यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह के 6 बजे के बीच इस डाटा के अलावा अतिरिक्त डाटा का फायदा दिया जा रहा है।
Free Netflix का हो गया जुगाड़, इन 6 प्लान्स से कर सकते हैं रीचार्ज
यूजर्स को सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा भी इस प्लान के साथ दिया जा रहा है और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प मिलता है। अन्य OTT (ओवर द टॉप) बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान से रीचार्ज करने वालों को कंपनी Vi Movies & TV VIP का ऐक्सेस भी दे रही है। अगर आप Vi ऐप के जरिए रीचार्ज करते हैं तो 5GB फ्री बोनस डाटा भी मिल सकता है। हालांकि, इस बोनस डाटा का इस्तेमाल यूजर्स को पहले 3 दिनों में ही करना होगा।