रॉयल एनफील्ड की इस बाइक ने मचाया तहलका! बुलेट, हिमालयन और हंटर को टक्कर देते हुए बनी बिक्री में नंबर 1
भारतीय ग्राहकों के बीच रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल हमेशा जबरदस्त डिमांड में रहती है।
अगर बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई बिक्री की बात करें तो इस दौरान एक बार फिर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने इस दौरान कुल 21,373 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री थी।
हालांकि, इस दौरान रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बिक्री में 13.8 पर्सेंट की सालाना गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने कुल 24,803 यूनिट्स बिक्री की थी।
बता दें कि कंपनी ने हाल में ही अपने बेस्ट-सेलिंग मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के अपडेटेड वर्जन को मार्केट में पेश कर दिया है। हालांकि, 1 सितंबर को इसकी कीमतों का आधिकारिक ऐलान होना है। आइए जानते हैं बीते महीने हुई रॉयल एनफील्ड के 8 मोटरसाइकिल की बिक्री के बारे में विस्तार से।
बुलेट की बिक्री में भी आई गिरावट
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रही। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ने इस दौरान कुल 1,491 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। हालांकि, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की बिक्री में भी इस दौरान 9.7 पर्सेंट की सालाना गिरावट दर्ज हुई।
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 रही। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 ने इस दौरान 3.50 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 9,949 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 ने कुल 9,610 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी।
इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350 रही। रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350 ने इस दौरान 2.2 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 7,901 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।
50 पर्सेंट घट गई सुपर मिटियोर की बिक्री
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 रही। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 ने इस दौरान कुल 2,769 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। हालांकि, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की बिक्री में इस दौरान 9.5 पर्सेंट की गिरावट दर्ज हुई। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर रॉयल एनफील्ड 650 ट्विंस रही।
रॉयल एनफील्ड 650 ट्विंस ने इस दौरान 22.8 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 2,132 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियोर 650 रही। रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियोको इस दौरान कुल 1,071 ग्राहक मिले। हालांकि, सुपर मिटियोर की बिक्री में सालाना आधार पर 50.9 पर्सेंट की गिरावट दर्ज हुई। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में 1,469 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 रही।