1 तारीख को बंद हो जाएगी LIC की ये स्कीम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

1 तारीख को बंद हो जाएगी LIC की ये स्कीम

pic


Central Government Scheme: सीनियर सिटीजन को लाभ देने वाली ये स्कीम केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाती है और इसके तहत 7.4 फीसदी का ब्याज दिया जाता है.

- सीनियर सिटीजन के लिए एक सरकारी योजना एक अप्रैल से बंद हो जाएगी. सरकार ने इसे आगे बढ़ाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

- सरकार की ये योजना एलआईसी की ओर से संचालित की जाती है और ये पति पत्नी दोनों को लाभ देती है. इसे खरीदने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है.

- केंद्र सरकार की ये योजना 15 लाख रुपये सालाना निवेश करने की अनुमति देती है और 60 साल की उम्र पार कर चुके नागरिकों को लाभ देती है.

- केंद्र सरकार की ये योजना एक बार में निवेश करने के बाद हर महीने सीनियर सिटीजन को गारंटी इनकम देती है. इस स्कीम को मार्केट से लिंक नहीं किया गया है, जिस कारण ये रिस्क फ्री योजना है.

- यह योजना केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री वय वंदना योजना PMVVY है. इसमें 7.40 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जाता है.

- अगर पति और पत्नी दोनों ने PMVVY के तहत 15 और 15 लाख रुपये का सालाना निवेश किया है तो 30 लाख रुपये पर ब्याज 2,22,000 रुपये होगा और हर महीने पति-पत्नी दोनों को मिलाकर 18500 रुपये मिलेंगे.