मात्र 50 रुपया के ख़र्च में कई सौ किलोमीटर चल सकेगी यह SUV कार, लोग कर रहे हैं खूब पसंद

Best Electric SUV in India : यदि आप भी एक SUV लेना चाहते हैं और इस समस्या में हैं कि पेट्रोल खरीदें या डीजल तो आज हम आपके लिए एक ऐसी बेस्ट SUV का विकल्प लेकर आए हैं जिसे आप किसी स्कूटर या मोटरसाइकिल से भी कम खर्च में चला सकेंगे
नई दिल्ली। देश भर में स्क्रैपीज पॉलिसी के लागू होने के साथ ही वाहन मालिकों के सामने नई समस्या खड़ी हो गई है. पेट्रोल की कार खरीदते हैं तो उसे चलाना डीजल के मुकाबले महंगा पड़ता है और इसकी लाइफ 15 साल ही होती है. वहीं डीजल कार के साथ तो और भी बड़ी समस्या है, लाखों रुपये खर्च कर यदि कोई डीजल की कार खरीदता है तो उसे 10 साल बाद ही इसको स्क्रैप करवाना होता है. खासकर एसयूवी खरीदने वालों के साथ ये समस्या ज्यादा बड़ी है. क्योंकि एसयूवी बड़ी और पावरफुल इंजन के साथ आती है इसलिए लोग इसको डीजल में लेना पसंद करते आए थे क्योंकि ये किफायती सौदा थी लेकिन अब ये किफायती होने से ज्यादा नुकसानदायक दिखने लगा है. लाखों रुपये में आने वाली एसयूवी 10 साल बाद आपको कबाड़ के भाव(scrap prices) में निकालनी होगी जबकि गाड़ी उतनी खराब नहीं हुई होगी. यदि आप भी एक एसयूवी लेना चाहते हैं और इसी उधेड़ बुन में लगे हैं कि पेट्रोल खरीदें या डीजल(buy petrol or diesel) तो आज हम आपके लिए एक ऐसी एसयूवी का विकल्प लेकर आए हैं जिसे आप किसी स्कूटर या मोटरसाइकिल से भी कम खर्च में चला सकेंगे और इस पर स्क्रैपीज पॉलिसी(scrappage policy)का भी कोई असर नहीं है यानि आप इसको जब तक चाहते हैं तब तक चलाएं.
यहां पर हम बात कर रहे हैं टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) की. देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी न केवल चलाने में सस्ती है बल्कि ये ढेरों फीचर्स के साथ आती है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस देसी ई-कार के साथ आपको 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिलती है. यानि पैसे बचाने के साथ ही आप परिवार के साथ सुरक्षित सफर भी कर सकते हैं. आइये आपको बताते हैं कि इसको चलाने का खर्च कितना आता है और हर दिन आपके कितने रुपये खर्च होंगे.
नेक्सॉन ईवी को चलाने का खर्च
एक सामान्य कैलकुलेशन से इसको समझते हैं. मान लीजिए कि आप हर दिन 50 किलोमीटर कार चलाते हैं. ऐसे में नेक्सॉन ईवी(Nexon EV) को यदि आप 50 किलोमीटर चलाते हैं तो ये प्रति किलोमीटर करीब 1 रुपये के खर्च में चलेगी यानि आपका दिन का खर्च 50 रुपये होगा. जो किसी भी बाइक, स्कूटर या फिर मेट्रो के खर्च से भी कम है. इसका गणित समझते हैं. इसको 8 रुपये प्रति यूनिट बिजली खर्च के हिसाब से देखा जाए तो नेक्सॉन ईवी में आपको 121 किलोवॉट प्रति किलोमीटर का चार्ज चाहिए होता है, जिसका खर्च करीब करीब 1 रुपये बैठता है.
क्या मिलेंगे फीचर्स
कार में आपको शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसमें आपको 2 एयरबैग, 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, तीन ड्राइविंग मोड्स, एलईडी हैडलैंप, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे ढेरों फीचर्स मिलते हैं.
क्या है कीमत
नेक्सॉन ईवी का बेस मॉडल आपको 14.49 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगा. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 17.19 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. नेक्सॉन ईवी प्राइम की बात की जाए तो कंपनी इसमें 30.2 किलावॉट का बैटरी पैक देती है. ये कार 312 किलोमीटर की रेंज देती है. वहीं ये 127 बीएचपी की पावर जनरेट करती है. कार को 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में केवल 1 घंटे का समय लगता है. कंपनी कार को कुल 5 वेरिएंट्स और दो बैटरी पैक ऑप्शन में ऑफर करती है.