इस SUV ने मचाया धमाल! इसके चक्कर में ग्राहकों ने छोड़ी स्कॉर्पियो, विटारा और सेल्टोस

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

इस SUV ने मचाया धमाल! इसके चक्कर में ग्राहकों ने छोड़ी स्कॉर्पियो, विटारा और सेल्टोस

 Hyundai Creta

Photo Credit: upuklive


भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से मिड-साइज एसयूवी खरीदने की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। 

इसी क्रम में बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है। बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि पिछले महीने हुंडई क्रेटा ने कुल 16,458 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

इस दौरान क्रेटा की बिक्री में सालाना आधार पर 17 पर्सेंट की तेजी दिखाई दी। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मार्च, 2023 में हुंडई क्रेटा ने कुल 14,026 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी। आइए जानते हैं इस सेगमेंट की बिक्री के बारे में विस्तार से।

पांचवें नंबर पर रही महिंद्र XUV700

बिक्री की इस लिस्ट में 72 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,151 यूनिट एसयूवी बेचकर महिंद्रा स्कॉर्पियो दूसरे नंबर पर रही। जबकि तीसरे नंबर पर 12 पर्सेंट की सालाना आधार पर बढ़ोतरी के साथ 11,232 यूनिट एसयूवी की बिक्री करके मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही।

वहीं, 21 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 7,912 यूनिट एसयूवी की बिक्री करके चौथे नंबर पर किया सेल्टोस रही। बिक्री की इस लिस्ट में 29 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 6,611 यूनिट एसयूवी की बिक्री करके पांचवें नंबर पर महिंद्रा XUV700 रही।

दसवें नंबर पर रही स्कोडा कशाक

बिक्री की इस लिस्ट में 72 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 5,965 यूनिट एसयूवी बेचकर छठे नंबर पर टोयोटा हाइराइडर रही। जबकि 3,277 यूनिट एसयूवी बिक्री करके सातवें नंबर पर होंडा एलीवेट रही। वहीं, 54 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 1,887 यूनिट एसयूवी की बिक्री करके आठवें नंबर पर एमजी हेक्टर रही।

दूसरी ओर सालाना आधार पर 20 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,588 यूनिट एसयूवी बेचकर नौवें नंबर पर फॉक्सवैगन टाइगुन रही। जबकि 1,293 यूनिट एसयूवी की बिक्री करके दसवें नंबर पर स्कोडा कुशाक रही।