31 दिन में 5,750 यूनिट बिककर Mahindra Thar के इस वैरिएंट ने बना डाला रिकॉर्ड

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

31 दिन में 5,750 यूनिट बिककर Mahindra Thar के इस वैरिएंट ने बना डाला रिकॉर्ड

 Mahindra Thar

Photo Credit: upuklive


महिंद्रा ने आधिकारिक तौर पर मई 2024 के लिए अपने बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। कार निर्माता वर्तमान में XUV 3XO, XUV400, थार, स्कॉर्पियो, स्कॉर्पियो-N, बोलेरो और XUV700 समेत मॉडलों की रिटेल बिक्री करता है। 

मार्केट में इस समय थार की तगड़ी डिमांड है। महिंद्रा ने मई 2024 में थार SUV की 5,000 यूनिट सेल की है। डीजल वैरिएंट की बिक्री पेट्रोल वैरिएंट की तुलना में 10 गुना ज्यादा रही। आइए महिंद्रा थार SUV के बिक्री आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

डीजल वैरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा 

पिछले महीने तक महिंद्रा थार ने 5,750 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जिसमें से अकेले डीजल वैरिएंट की बिक्री 5,207 यूनिट शामिल थीं। दूसरी ओर पेट्रोल वैरिएंट की केवल 543 यूनिट की बिक्री हुई। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने पेट्रोल और डीजल थार की क्रमश: 3,190 और 1,106 यूनिट बेची।

महिंद्रा थार का उत्पादन

इसके साथ ही महिंद्रा ने पिछले महीने थार डीजल की 5,224 यूनिट और थार पेट्रोल की 482 यूनिट का उत्पादन किया। इस बीच उत्पादन संख्या पेट्रोल के लिए 2,512 यूनिट और डीजल के लिए 1,061 यूनिट रही। आने वाले महीनों में ये संख्या और बढ़ेगी।

15 अगस्त को लॉन्च होगी थार 5-डोर

महिंद्रा बहुत जल्द भारतीय बाजार में थार की 5-डोर SUV की लॉन्चिंग करने वाली है। भारत में इसके लॉन्चिंग डेट की बात करें तो इसकी लॉन्चिंग अपकमिंग 15 अगस्त को थार 5-डोर पेश करेगा।