जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, Celtos और Carens को पछाड़कर नंबर-1 पर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, Celtos और Carens को पछाड़कर नंबर-1 पर

Kia EV6


बात करें किआ की सेल्स की तो जनवरी में कंपनी ने 23,769 यूनिट, फरवरी में 20,200 यूनिट, मार्च में 21,400 यूनिट, अप्रैल में 19,968 यूनिट, मई में 19,500 यूनिट, जून में 21,300 यूनिट और जुलाई में 20,507 यूनिट बिकीं। 

किआ इंडिया ने जुलाई 2024 सेल्स का ब्रेकअप डेटा रिलीज कर दिया है। भारतीय बाजार में कंपनी 4 मॉडल बेच रही है। इसमें सेल्टोस, सोनेट, कैरेंस और इलेक्ट्रिक EV6 शामिल है।

कंपनी के अभी तक ये साल काफी जिग-जैग रहा है। इस साल जनवरी में कंपनी के लिए इस साल की सबसे शानदार सेल्स रही है।

तब कंपनी ने 23,769 यूनिट बेची थीं। जबकि जुलाई में ये आंकड़ा घटकर 20,507 यूनिट का हो गया।

किआ की सेल्स में गिरावट का सबसे बड़ा कारण उसकी सेल्टोस SUV की बिक्री का डाउन होना है। चलिए सबसे पहले किआ की सेल्स पर एक नजर डालते हैं।

किआ मोटर्स कार सेल्स 2024
महीना सोनेट सेल्टोस कैरेंस EV6 टोटल
जनवरी 11,530 6,391 5,848 0 23,769
फरवरी 9,102 6,265 4,832 1 20,200
मार्च 8,750 7,912 4,737 1 21,400
अप्रैल 7,901 6,734 5,328 5 19,968
मई 7,433 6,736 5,316 15 19,500
जून 9,816 6,306 5,154 24 21,300
जुलाई 9,459 5,347 5,679 22 20,507
टोटल 63,991 45,691 36,894 68

बात करें किआ की सेल्स की तो जनवरी में कंपनी ने 23,769 यूनिट, फरवरी में 20,200 यूनिट, मार्च में 21,400 यूनिट, अप्रैल में 19,968 यूनिट, मई में 19,500 यूनिट, जून में 21,300 यूनिट और जुलाई में 20,507 यूनिट बिकीं।

इस दौरान किआ के लिए सोनेट सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। वहीं, EV6 की सेल्स काफी डाउन रही।अब इस सेल्स को मॉडल के आंकड़े से देखा जाए तो जनवरी से जुलाई तक सोनेट की 63,991 यूनिट, सेल्टोस की 45,691 यूनिट और कैरेंस की 36,894 यूनिट बिकीं।

जबकि इलेक्ट्रिक कार EV6 की सिर्फ 68 यूनिट बिकीं। यानी सोनेट की डिमांड इस पूरी साल किआ के दूसरे मॉडल से काफी ज्यादा रही है। कंपनी अब तक 2022 में कुल 146,644 गाड़ियां बेच चुकी है।

देश के अंदर 10 लाख यूनिट बेचीं

किआ इंडिया इस साल भारत में अपने 5वें साल को सेलिब्रेट कर रही है। कंपनी ने घरेलू बाजार में 10 लाख यूनिट बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया है। भारत में सबसे तेजी से बढ़ते प्रीमियम कार निर्माता ने यह उपलब्धि 59 महीनों के अंदर हासिल की है।

कंपनी के प्रमुख मॉडल किआ सेल्टोस ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई है, जो कंपनी की कुल घरेलू बिक्री में 48% से ज्यादा का योगदान देती है।

सेल्टोस के बाद सोनेट और कैरेंस क्रमशः किआ इंडिया की कुल घरेलू बिक्री में 34% और 16% का योगदान देती हैं।