TOYOTA ने की अपनी सबसे बढ़िया 7 सीटर कार लॉन्च

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

TOYOTA ने की अपनी सबसे बढ़िया 7 सीटर कार लॉन्च

नई गाड़ी खरीदनें की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है। इन दिनों टोयोटा की 7 सीटर गाड़ी मार्केट में खूब डिमांड में चल रही है। लोगों को यह गाड़ी बहुत पसंद आ रही है। अगर आपको कम बजट है तो ये गाड़ी आपके लिए बेस्ट ऑपशन हो सकती है।

नई गाड़ी खरीदनें की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है। इन दिनों टोयोटा की 7 सीटर गाड़ी मार्केट में खूब डिमांड में चल रही है। लोगों को यह गाड़ी बहुत पसंद आ रही है। अगर आपको कम बजट है तो ये गाड़ी आपके लिए बेस्ट ऑपशन हो सकती है। 


नई दिल्ली, 30 अगस्त। टोयोटा रुमियन एमपीवी (Toyota Rumion MPV) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। भारतीय कार बाजार में इसके बेस S वैरिएंट को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ₹10.29 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड रुमियन की बुकिंग भी इच्छुक ग्राहकों के लिए खोल दी गई है। 

टोयोटा रुमियन को इस महीने की शुरुआत में पहली बार पेश किया गया था। यह सेगमेंट में कंपनी की एंट्री-लेवल देश में सबसे किफायती एमपीवी है। जबकि टोयोटा इनोवा ने सालों से बड़े एमपीवी सेगमेंट पर अपना दबदबा कायम रखा है। अर्टिगा ₹10 लाख से ₹15 लाख के प्राइस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है। वहीं, अब टोयोटा ने रुमियन एमपीवी पर बड़ा दांव लगाया है।

कीमत क्या है?

बेस वैरिएंट के लिए रुमियन की कीमत ₹10.29 लाख से शुरू होती है, जो ₹13.68 लाख तक जाती है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। इसे 6 वैरिएंट S MT (पेट्रोल), S AT (पेट्रोल), G MT (पेट्रोल), V MT (पेट्रोल), V AT (पेट्रोल) और S MT (CNG) में पेश किया गया है।

टोयोटा रुमियन: बुकिंग और डिलीवरी डिटेल्स

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सोमवार से रूमियन एमपीवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक लोग ₹11,000 की टोकन राशि का भुगतान करके इसे बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी 8 सितंबर से शुरू होगी।

इंजन, पावरट्रेन और माइलेज

अर्टिगा की तरह टोयोटा की रुमियन 7-सीटर कार है। यह 1.5-लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। इसे पेट्रोल और पेट्रोल प्लस सीएनजी विकल्प दोनों में पेश किया गया है। टोयोटा रुमियन पेट्रोल वैरिएंट में 20.51 किमी/लीटर और सीएनजी वैरिएंट में 26.11 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। पेट्रोल वैरिएंट 6,000rpm पर 101bhp की अधिकतम पावर और 4,400rpm पर 136.8nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। सीएनजी पर चलने के दौरान रूमियन का पावर आउटपुट 5,500rpm पर घटकर 86.63bhp और 4,200rpm पर 121.5nm का पीक टॉर्क आउटपुट हो जाता है।

किससे होगा मुकाबला? 

टोयोटा रुमियन की सीधी टक्कर मारुति सुजुकी की अर्टिगा से होगी। इसके अलावा किआ कैरेंस से भी इसकी आमने-सामने की लड़ाई होगी।

टोयोटा और सुजुकी की पार्टनरशिप

आपको बता दें कि टोयोटा और सुजुकी के बीच एक वैश्विक साझेदारी हुई है, जिसके तहत दोनों कंपनियां अपने-अपने मॉडल एक-दूसरे के साथ साझा करती हैं, जिनमें अक्सर कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी होते हैं। भारत में टोयोटा मारुति सुजुकी बलेनो के विकल्प के रूप में ग्लैंजा बेचती है, जबकि मारुति सुजुकी ने हाल ही में इनोवा पर बेस्ड इनविक्टो पेश की है। दोनों कंपनियां ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हायराइडर मिड साइज की एसयूवी भी पेश करती हैं, जो एक समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं।