खतरे में टोयोटा की 2300 गाड़ियां, कंपनी ने जारी किया रिकॉल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

खतरे में टोयोटा की 2300 गाड़ियां, कंपनी ने जारी किया रिकॉल

Toyota Kirloskar Motor

Photo Credit: upuklive


कंपनी का कहना है कि टोयोटा इसके लिए प्रभावित वाहन मालिकों से संपर्क करेगी और कार को फ्री में सही करेगी।
 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 2 अप्रैल से 6 अक्टूबर 2019 के बीच मैन्युफैक्चर की गई ग्लैंजा हैचबैक की 2,305 यूनिट के लिए रिकॉल जारी किया है। ऑटोमेकर ने कहा कि इन प्रभावित वाहनों में फ्यूल टैंक मोटर के साथ एक संभावित समस्या हो सकती है, जिससे इंजन बंद हो सकता है। कंपनी का कहना है कि टोयोटा इसके लिए प्रभावित वाहन मालिकों से संपर्क करेगी और कार को फ्री में सही करेगी।

वैरिएंट और कीमत

वर्तमान में ग्लैंजा (Glanza) को चार वैरिएंट्स E, S, G और V में पेश किया जाता है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं। टोयोटा ग्लैंजा की कीमत 6.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

इंजन पावरट्रेन

टोयोटा ग्लैंजा (Glanza) के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें आपको 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक AMT यूनिट मिलती है। इसके अलावा सीएनजी वैरिएंट भी ऑप्शन में मिलता है।

3 अप्रैल को आएगी टेसर SUV

आपको बता दें कि ऑटोमेकर 3 अप्रैल 2024 को टेसर (Taisor) SUV को अनवील करने वाली है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर बेस्ड टेसर (Taisor) एक नई फ्रंट ग्रिल, फिर से डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर जैसे फीचर से खुद को अलग करेगी। इसमें एक अलग और न्यू इंटीरियर थीम देखने को मिलेगी।