टोयोटा की इस कार के दीवाने हुए लोग, आधे घंटे में ही बिक गई सभी 1000 यूनिट्स कार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

टोयोटा की इस कार के दीवाने हुए लोग, आधे घंटे में ही बिक गई सभी 1000 यूनिट्स कार

Toyota Land Cruiser

Photo Credit: upuklive


नई दिल्ली: जापानी कार निर्माता और भारत में खूब पसंद की जाने वाली कंपनी टोयोटा मोटर (Toyota Motor) ने गजब का कारनामा कर दिया है। बता दें कि कंपनी की न्यू जनरेशन टोयोटा लैंड क्रूजर (Land Cruiser) को दुनिया भर के ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया है।

हाल में ही आई एक रिपोर्ट के अनुसार, टोयोटा लैंड क्रूजर 2024 LC  का पहला लॉट जर्मनी में केवल आधे घंटे में ही बिक गया। इस लॉट में कुल 1000 यूनिट्स कार थी जिसमें सभी की बुकिंग हो चुकी है। बता दें कि आज से कुछ महीने पहले ही टोयोटा ने जर्मनी में 20वीं बुश टैक्सी मीटिंग में न्यू जनरेशन लैंड क्रूजर को अनवील किया था।

आधे घंटे बाद ही बंद करनी पड़ी बुकिंग

बता दें कि टोयोटा की न्यू जनरेशन लैंड क्रूजर की ऑफिशियल बुकिंग 21 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे शुरू हुई। बुकिंग को आधे घंटे बाद ही बंद करना पड़ा क्योंकि इसका पहला पूरा लॉट बिक गया था।

अब इस कार को खरीदने वाले इच्छुक ग्राहक वेटिंग लिस्ट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। टोयोटा की लेटेस्ट लैंड क्रूजर TNGA–F आर्किटेक्चर पर बेस्ड है जिसे पुराने मॉडल की तुलना में 50 पर्सेंट तक मजबूत किया गया है।

बता दें कि यूरोप में न्यू जनरेशन टोयोटा लैंड क्रूजर 2.8 L टर्बो 4–सिलेंडर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 204 PS का अधिकतम पावर जेनरेट करता है।

लैंड क्रूजर की 3 वेरिएंट्स में होती है बिक्री

टोयोटा की न्यू जनरेशन लैंड क्रूजर 8–स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है। जबकि टोयोटा साल 2025 तक न्यू जनरेशन लैंड क्रूजर में 48 वोल्ट माइल्ड–हाइब्रिड डीजल वर्जन लॉन्च करेगी। जर्मन मार्केट में टोयोटा लैंड क्रूजर को तीन वेरिएंट्स एग्जीक्यूटिव, टेक और फर्स्ट एडिशन में बेचा जा रहा है।

कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा

बता दें कि न्यू जनरेशन टोयोटा लैंड क्रूजर अलग-अलग इंजन ऑप्शन में बेची जाती है। जैसे अमेरिका में यह कर 2.4 लीटर 4–सिलेंडर टर्बो हाइब्रिड इंजन से लैस है जो 330 PS की पावर और 630Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

भारत में इसकी कीमत 2.10 करोड रुपये (एक्स–शोरूम) से शुरू होती है। हालांकि, इसकी बुकिंग अभी अस्थाई रूप से रोक दी गई है।