Maruti को टक्कर देने आई Toyota की ऐसी गाड़ी, फीचर्स ऐसे की खत्म नहीं हो रही बुकिंग

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Maruti को टक्कर देने आई Toyota की ऐसी गाड़ी, फीचर्स ऐसे की खत्म नहीं हो रही बुकिंग

Maruti


नई दिल्ली, 04 सितम्बर, 2023 : बदलते जमाने की रफ्तार में अब हर किसी का मन चौपहिया गाड़ी से चलने का होता है। बारिश और कड़कती धूप में बिना किसी टेंशन के गाड़ी से सफर आराम से पूरा हो जाता है। देशभर में जैसे-जैसे लोगों की आमदनी बढ़ रही है, ठीक वैसे ही शान ओर शौकत में इजाफा देखने को मिल रहा है। गाड़ियों के शोरूम पर लोग खरीदारी करते ही रहते हैं।

अब तो वैसे भी शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा, जिसमें गाड़ी को पहली प्राथमिकता दी जाती है, जिसके चलते बिक्री में काफी इजाफा होगा। इस बीच अगर गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो प्लीज देर नहीं करें, क्योंकि मार्केट में एक धमाकेदार कार की एंट्री हुई है।

गाड़ी को देखकर आप मारुति सुजुकी के वेरिएंट को भूल जाएंगे। देश की की बड़ी ऑटो कंपनी में गिने जाने वाली टोयोटा ने रूमियन गाड़ी को लॉन्च कर दिया है, जो लोगों का दिल जीत रही है।गाड़ी के फीचर्स देख कीमत कुछ भी नहीं नही है।

गाड़ी के फीचर्स जीत रहे दिल

अगर आप टोयोटा की 7 सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो प्लीज कतई भी समय खराब ना करें, क्योंकि इसके फीचर्स एकदम बिंदास हैं जो लोगों का दिल जीत रहे हैं। रूमियन गाड़ी में इनोवा क्रिस्टा जैसी ग्रिल और नए डुअल टोन हील देखने को मिल जाते हैं। रूमियन इंटीरियर काफी शानदार गाड़ी है, जिसके फीचर्स आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

ब्लैक और बिज जैसे डुअल टोन कलर फिनिश और फॉक्स वूड इंसर्ट वाले डैशबोर्ड के साथ ही वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल गाड़ी प्ले सपोर्ट वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम शामिल किया गया है। इसके साथ ही एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी, कनेक्डेट कार टेक्नॉलजी और 4 एयरबैग्स फीचर्स मिल रहे हैं, जिकी खरीदारी मं देरी की तो फिर पछतावा करना होगा।

जानिए गाड़ी की कितनी कीमत

मारुति की अर्टिगा को टक्कर देने लॉन्च हुई टोयोटा रूमियन लोगों के दिलों की रानी बनी हुई है। टोयोटा रूमियन एस पेट्रोल मेनुअल वेरिएंट को आप खरीदना चाहते हैं तो कीमत 10,29 लाख रुपये तय की गई है। वहीं, टोयोटा रूमियन एस पेट्रोल गाड़ी की कीमत 1.89 लाख रुपये निर्धारित की गई है, जिसे जानना आपके लिए बहुत जरूरी है।