Toyota का नया Hilux है Fortuner से भी बेहतर, जानें कैसे बनेगी सबकी फेवरेट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Toyota का नया Hilux है Fortuner से भी बेहतर, जानें कैसे बनेगी सबकी फेवरेट

Toyota Hilux


Toyota SUV : देश के पिकअप ट्रक सेगमेंट में टोयोटा मोटर्स (Toyota Motors) ने अपनी नई पिकअप ट्रक Toyota Hilux को पेश किया है। इसे IMV-2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

इसमें आपको ड्यूल मॉडल फीचरिंग प्रोजेक्टर लाइट और फ्लैक लार्ज ग्रिल देखने को मिल जाते हैं। इस पिकअप ट्रक में 5 सीट लगाए गए हैं और सामान रखने के लिए इसमें आपको 435 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

इस पिकअप ट्रक को 33.99 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर देश के मार्केट में लांच किया गया है। ऐसे में अगर आप इसे खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो पहले इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लीजिए।

Toyota Hilux के इंजन की डिटेल्स

कंपनी ने अपनी इस पिकअप ट्रक को बहुत ही आकर्षक लुक में डिज़ाइन किया है। वहीं इसमें बहुत ही पॉवरफुल इंजन लगाया है। इस पिकअप में आपको 2.8 लीटर का डीजल इंजन मिलता है।

इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी फॉर्च्यूनर ले जेंडर में कर रही है। इसके इंजन की क्षमता 201bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की है।

इसमें कंपनी बेहतर माइलेज भी ऑफर करती है और इसमें आपको बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम भी मिल जाता है।

Toyota Hilux के फीचर्स की डिटेल्स

कंपनी की पिकअप ट्रक Toyota Hilux में सेफ्टी पर काफी ध्यान दिया गया है। इसके लिए इसमें आपको क्रूज कंट्रोल, ABS, EBD, मल्टी एयरबैग और इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

वहीं ट्रैक्शन कंट्रोल को बेहतर बनाने के लिए इसमें आपको लॉकिंग रियर डिफरेंशियल के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही कंपनी अपनी इस पिकअप ट्रक में ए-टीआरएसी सिस्टम भी उपलब्ध कराती है।

इसमें ए-टीआरएसी सिस्टम लगा है जो वाहन के ट्रैक्शन कंट्रोल को स्वचालिक करने में काफी मददगार है। Toyota Hilux में सेंसर ब्रेकिंग सिस्टम भी कंपनी ऑफर कर रही है।