लॉन्च हुई ट्रायम्फ की ये मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स बाइक, पावरफुल इंजन से है लैस

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

लॉन्च हुई ट्रायम्फ की ये मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स बाइक, पावरफुल इंजन से है लैस

Triumph Daytona 660

Photo Credit: upuklive


नई दिल्ली: बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी ट्रायम्फ (Triumph) ने डेटोना 660 को यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया है। अब ब्रिटिश कंपनी इस बाइक को बहुत जल्द भारत में लाने वाली है। बता दें कि पिछले 675cc वर्जन के उलट नई ट्रायम्फ डेटोना 660 एक स्पोर्ट-टूरर है।

लॉन्च हुई नई बाइक एक आक्रामक और स्पोर्टी डिजाइन का दावा करती है। नए डेटोना 660 राइडर पहले के वर्जन की तुलना में थोड़ा अधिक आरामदायक लगता है। आइए हम जानते हैं लॉन्च हुई नई मोटरसाइकिल Daytona 660 के फीचर्स को विस्तार से।

पावरफुल इंजन से लैस है बाइक

नई डेटोना 660 660cc इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन से लैस है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। बाइक का इंजन 12,650rpm पर 95bhp की अधिकतम पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। बाइक के मोटर को शोवा 41 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड एडजस्टेबल शोवा मोनोशॉक पर बेस्ड स्टील पेरीमीटर फ्रेम में रखा गया है।

जबकि इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर में ट्विन 310 मिमी फ्रंट डिस्क और एक 220 मिमी रियर डिस्क शामिल है। वहीं, बाइक में 17-इंच की अलॉय व्हील दी गई है जिसमें 120/70 फ्रंट और 180/55 रियर टायर शामिल है। 

जल्द भारत में होगी लॉन्च

बता दें कि बाइक में ट्रांसपेरेंट वाइजर के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स दिया गया है। ट्रायम्फ डेटोना 660 को तीन कलर ऑप्शन स्नोडोनिया व्हाइट, सैटिन ग्रेनाइट और कार्निवल रेड में पेश किया जाएगा। यूरोप में बाइक की कीमत EUR 10,045 (लगभग 8.98 लाख रुपये बिना टैक्स) है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रायम्फ डेटोना 660 को भारत में फरवरी के अंत या मार्च 2024 के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। मार्केट में डेटोना 660 का मुकाबल कावासाकी निंजा 650, होंडा CBR 650R और यामाहा R7 से होना है।