TVS Radeon बाइक खरीदना हुआ सस्ता, 10,000 रुपये में ले जाएं घर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

TVS Radeon बाइक खरीदना हुआ सस्ता, 10,000 रुपये में ले जाएं घर

TVS Radeon Bike


 TVS Radeon Bike : आपको बता दें कंपनी सिर्फ 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करके घर में बाइक ला सकते हैं। इसके बाद आपको हर महीने कुछ ईएमआई की पेमेंट करनी होगी। 

टीवीएस देश की प्रमुख दो पहिया व्हीकल कंपनी है। कंपनी ने काफी सारी कंम्यूटर और स्पोर्ट बाइक को पेश किया है। वहीं टीवीएस अपने एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में रेडिएन बाइक को पेश करती है।

अगर आप भी इस बाइक को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं लेकिन आपका बजट नहीं है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आपको बता दें अब आप सिर्फ 10 हजार रुपये के खर्च पर घर में बाइक ला सकते हैं।

आपको बता दें कंपनी सिर्फ 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करके घर में बाइक ला सकते हैं। इसके बाद आपको हर महीने कुछ ईएमआई की पेमेंट करनी होगी।

इससे ये फायदा होगा आपका बाइक खरीदने का सपना भी पूरा होगा और आपके बजट पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

जानें कितनी है कीमत

टीवीएस की एंट्री लेवल बाइक के तौर पर पूरे देश में रेडियन की तेजी से बिक्री हो जाती है। इस बाइक को दिल्ली में शुरूम में खरीदने पर 62630 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

इसके साथ में 5010 रुपये का आरटीओ चार्ज और करीब 6274 रुपये का इंश्योरेंस चार्ज अलग से देना होगा। वहीं दूसरे एक्सपेंस के लिए 217 रुपये खर्च करने पड़ेंगी इस हिसाब इस बाइक की ऑनरोड कीमत 76131 रुपये हो जाएगी।

2149 रुपये की बनेगी EMI

अगर टीवीएस की इस बाइक को खरीदने के लिए जा रहे हैं तो बैंक आपको बाइक खरीदने के लिए लोन देगा। ऐसे में यदि आप 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद आपको करीब 66131 रुपये बैंक से फाइनेंस कराने होंगे।

बैंक की तरफ से आपको 10.5 फीसदी का ब्याज के साथ में तीन साल के लिए 66131 रुपये प्रदान किए जाते हैं। इसके बाद मंथली 2149 रुपये की मंथली EMI बनेगी जो कि आपको तीन सालों तक जमा करनी होगी।

11 हजार रुपये ज्यादा करनी होगी पेमेंट

अगर आप तीन साल के लिए 66131 रुपये का लोन लेते हैं तो मंथली 10.5 फीसदी का ब्याज देना होता है। आपको 3 सालों तक 2149 रुपये की ईएमआई मंथली देनी होगी।

ऐसे में 3 सालों में आप टीवीएस रेडिएन के लिए 11248 रुपये ब्याज के रूप में देने होंगे। इसके बाद आपकी बाइक की कुल कीमत 87239 रुपये हो जाएगी।