TVS की स्टाइलिश बाइक ने Hero और Bajaj को पछाड़ा, बिक्री का रिकॉर्ड तोडा, तगड़े फीचर्स ने दिल लूटा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

TVS की स्टाइलिश बाइक ने Hero और Bajaj को पछाड़ा, बिक्री का रिकॉर्ड तोडा, तगड़े फीचर्स ने दिल लूटा

TVS Apache 160


मौजूदा समय में ऑटो बाजार में एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद हैं। हालांकि इनमें Bajaj और Hero को काफी पसंद किया जाता है। इसकी वजह है कि इनकी किफायती कीमत और ज्यादा माइलेज।

देखा जाए तो Hero की splendor और Bajaj की Platina इस समय आगे हैं। पर इन सब के बीच में TVS ने अपनी एक बाइक से इन सबको पीछे छोड़ दिया। TVS की यह युवा वर्ग की पहली पसंद बन गई है।

हम TVS की जिस बाइक की बात कर रहे हैं उसका नाम TVS Apache है। बता दें कि दुनियाभर में टीवीएस अपाचे की 50 लाख बाइक बिक चुकी हैं। इसमें शानदार फीचर्स मिलते हैं।

इसी के साथ इसका इंजन भी काफी दमदार है। मौजूदा समय में बाजार में TVS Apache के 5 मॉडल बेचे जाते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है।

10 लाख यूनिट्स की बिक्री का तोड़ा रिकॉर्ड

रिपोर्ट्स के मुताबिक, TVS Apache को करीब 10 लाख लोगों ने पसंद किया। यानी इसकी 10 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं अक्टूबर 2020 में TVS Apache की 4 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हुई।

इसके बाद बीते 2.5 साल के दौरान कंपनी ने इसकी रिकॉर्ड तोड़ 10 लाख यूनिट्स की बिक्री की, जिसके बाद अब बिक्री का आंकड़ा 5 मिलियन पर पहुंच गया।

समय-समय पर नए फीचर्स जोड़े गए

TVS ने अपनी इस बाइक में समय-समय पर काफी बदलाव किए। लोगों की पसंद को देखते हुए कंपनी इसमें नए फीचर्स जोड़े। देखा जाए तो इसमें फीचर्स के तौर पर रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्‍शन के साथ ही डुअल चैनल एबीएस, राइड मोड्स और स्मार्ट एक्स कनेक्ट जैसे शानदार फ्यूचरिस्‍टिक फीचर्स मिलते हैं।