5 लाख में कार खरीदने का मन है? Maruti और Renault के ये मॉडल हैं आपके लिए!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

5 लाख में कार खरीदने का मन है? Maruti और Renault के ये मॉडल हैं आपके लिए!

S-Presso VXI Plus


Cars Under 5 Lakh: आपको मार्केट में बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में कई कंपनियों की कारे देखने को मिल जाएंगी। ऐसे में अगर आप भी इस साल कोई नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं और आपका बजट 5 लाख रुपये है। तो इस रिपोर्ट में आप कुछ ऐसी टॉप क्लास कारों के बारे में यहाँ पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिन्हें कंपनियों ने खासतौर पर बजट सेगमेंट ग्राहकों के हिसाब से बनाया है।

Maruti Alto K10

इस लिस्ट की पहकी कार Maruti Alto K10 है। जिसे 3.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है। इस कार के टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए 5.90 लाख रुपये तक की जरूरत होती है। वैसे इसके सीएनजी वेरिएंट को आप 5.73 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस कार के 8 वेरिएंट्स और 7 कलर ऑप्शन्स बाजार में मौजूद हैं।

Renault Kwid

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Renault Kwid आती है। इस हैचबैक की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 4.69 लाख रुपये तय की गई है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 6.44 लाख रुपये पर पहुँच जाती है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट को 3 विकल्प और 6.12 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।

Maruti Alto

Maruti Alto इस लिस्ट की तीसरी कार है। इसकी शुरूआती कीमत 3.54 लाख रुपये है। कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 5.13 लाख रुपये तय की गई है। इसके मार्केट में 4 वेरिएंट और 6 कलर विकल्प आते हैं। जिसमें सिल्की सिल्वर, सॉलिड व्हाइट कलर, मोजिटो ग्रीन, अपटाउन रेड, ग्रेनाइट ग्रे, सेरुलियन ब्लू और मोजिटो ग्रीन कलर शामिल हैं।

Maruti S-Presso

Maruti S-Presso का इस लिस्ट में चौथा नंबर है। जो 4.26 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में आती है। इस कार के टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 6.05 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट के लिए 5.91 लाख रुपये से लेकर 6.11 लाख रुपये के बीच देने होंगे। इस कार को कुल 8 वेरिएंट्स और 7 कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है।