जब यहां से मात्र 15 हजार में मिल रही Hero Splender plus तो 80 हजार क्यों खर्च करना, देखें यूज्ड बाइक ऑफर

Used Hero Splendor Plus Bike : अब पहले वाला समय चला गया जब सेकंड हैंड गाड़ियों की खरीदारी करने के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता था। इंटरनेट के वजह से एक क्लिक में यूज्ड बाइक कार स्कूटर की डिटेल सामने आ जाती है।
आज के इस खबर में हम बताने जा रहे हैं खास ऑफर के तहत मात्र ₹15000 में कैसे नई जैसी चमचमाती हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को खरीद सकते हैं। दरअसल आपको बता दें कि देश में बढ़ती महंगाई के बीच लोगों के पॉकेट पर भारी असर पड़ रहा है।
जिससे लोग अपनी जरूरत की चीजें कम खरीद पा रहे हैं। तो वही नई बाइक को खरीदने में ₹1 लाख तक का खर्च आता है। हालांकि सेकंड हैंड बाइक खरीदने से आपको यह पैसा सेव हो सकता है।
मार्केट में ऐसे कई भरोसेमंद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां से ऐसी गाड़ियों की खरीदारी की जा सकती है। आपको बता दें कि यूज्ड हीरो स्प्लेंडर बाइक का ऑफर carandbike.com से मिला है।
यहां पर बाइक की कीमत मात्र ₹15000 लगाई गई है यह फर्स्ट ओनर बाइक है जो अच्छी तरह से मेंटेन की गई है।ब्लैक कलर वाली यह हीरो स्प्लेंडर प्लस मॉडल 2021 का है, जिसे अब तक लगभग 10,870 किलोमीटर चलाया गया है।
इस बाइक की खासियत के मामले में बात करें तो इस बाइक की माइलेज भी 70 किलोमीटर प्रति लीटर है और इसकी टॉप स्पीड भी 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है।
ऐसे घर लाए Used Hero Splender plus
अगर आप आप Hero Splender plus बाइक को खरीदने का इच्छा रखते हैं को पर carandbike.com जा सकते है। यहां पर एक से बढ़कर एक गाड़ियों अच्छी कॉडिशन में सेल हो रही है। यहां पर बाइक खरीदने का प्रोसेस देख सकते हैं।
इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो carandbike.com पर जाए। इसके बाद में Get Seller Details पर क्लिक करें। यहां पर अपने पंसद की यूज्ड बाइक को सर्च करें। वहां से आपको तुरंत ही बाइक विक्रेता के नंबर मिल जाएंगे।
आप उस नंबर पर कॉल कर बाइक के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं और डील पक्की कर सकते हैं। आप को बता दें कि मार्केट में www.bikes24.com, bikewale.com, droom.in जैसे कई भरोसेमंद पोर्टल हैं, जिससे यहां पर आप खरीदारी कर सकते हैं।