आयकर रिफंड कब आएगा? जानें पूरी डिटेल, रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें
Income Tax Return Filing 2024-25.दरअसल लाखों टैक्स पेयर के इनकम टैक्स पर रिटर्न करने पर अब रिफंड का इंतजार है। जिससे आप भी इस रिंफड का इंतजार कर रहे हैं, तो यह काम की खबर साबित होने वाली है।
देश में वित्तीय वर्ष 2023- 24 और असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा अब खत्म हो गई है। जिससे आयकर विभाग के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस बार आईटीआर में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स फाइल किया है। हालांकि आरटीआर दाखिल करने वाले लोगों के ऐसे कई जरूरी सवाल और जवाब है। जिससे आप जरूर जानना चाहते होंगे।
दरअसल लाखों टैक्स पेयर के इनकम टैक्स पर रिटर्न करने पर अब रिफंड का इंतजार है। जिससे आप भी इस रिंफड का इंतजार कर रहे हैं, तो यह काम की खबर साबित होने वाली है। ध्यान देने वाली बात यह हैं, कि वित्त वर्ष 2023-24 और असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई 2024 को समाप्त हो गई है, जिससे ITR भरने पर पेनाल्टी लेगेगी।
जानिए कितने लोगों ने किया असेसमेंट ईयर 2024-25 में ITR दाखिल
वित्त वर्ष 2023-24 और असेसमेंट ईयर 2024-25 में करोड़ों लोगों ने आईटीआर दाखिल किया है, जिससे आयाकर विभाग के ओर से आंकड़ों भी जारी कर दिया है, जिसमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंटने बताया है,कि 31 जुलाई तक देशभर में 7.28 करोड़ टैक्सपेयर्स ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए है।
जो पिछले साल के मुकाबले इसमें 7.5 फीसदी की बढ़त देखी गई है। बता दें कि असेसमेंट ईयर 2023-24 में 31 जुलाई तक कुल 6.77 करोड़ आईटीआर फाइल किए गए थे।
जानिए कब जारी होता है Income Tax Refund
दरअसल ऐसे कई टैक्सपेयर्स हैं जो साल भर में ज्यादा टैक्स जमा करते हैं, तो उन्हें बाद में इनकम टैक्स रिफंड जारी होता है। हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसे कई यूजर्स हैं, जो इस समय आयकर विभाग से पूछ रहे है, कि आखिर तक तक उनके Income Tax Refund खाते में आएगा।
जिससे आप के जहन में यह सवाल हैं, कि आईटीआर फाइल करने के कितने दिन के बाद रिफंड मिलेगा, कई लोगोे के रिफंड में देरी हो रही है। अगर आप भी अपने रिफंड का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां पर आयकर विभाग के बताए समय के अनुसार लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के 4 से 5 हफ्ते के भीतर टैक्सपेयर्स को उनका रिफंड मिल जाता है।
रिफंड नहीं मिलने पर ऐसे करें संपर्क
यदि आप को इनकम टैक्स रिफंड नहीं प्राप्त हुआ है, तो परेशान ना हो और सोशल मीडिया या इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।