इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते चलन के साथ मात्र 30 मिनट की चार्जिंग पर मिलने जा रही 700 किलोमीटर तक की रेंज वाली यह गाड़ी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते चलन के साथ मात्र 30 मिनट की चार्जिंग पर मिलने जा रही 700 किलोमीटर तक की रेंज वाली यह गाड़ी

auto news : अगर आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर (EV sector) में बहुत विस्तार होगा। जल्द ही मार्केट में एक सूपर पॉवर दिखेगी। मार्केट में एक ऐसी बैटरी लॉन्च  होने वाली है जो 30 मिनट में फूल चार्ज हो जाएगी।

auto news : अगर आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर (EV sector) में बहुत विस्तार होगा। जल्द ही मार्केट में एक सूपर पॉवर दिखेगी। मार्केट में एक ऐसी बैटरी लॉन्च  होने वाली है जो 30 मिनट में फूल चार्ज हो जाएगी। 


NEW DELHI : इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर की आने वाले दिनों में तस्वीर बदलने वाली है क्योंकि चीन की दिग्गज कंपनी CATL ने एक ऐसी बैटरी लॉन्च की है जो सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग पर 400 किलोमीटर यानी 248 मील रेंज देगी. चीन की कंपनी में तैयार सुपरफास्ट चार्जिंग बैटरी (Superfast Charging Battery ) का नाम शेनजिंग (Shenxing) है. इस बैटरी को फास्ट चार्जिंग लीथियम आयरन फास्फेट यानी LFP बैटरी के नाम से भी जानते हैं.

फुल चार्ज पर 700 किमी मिलेगा रेंज

कंपनी के मुताबिक शेनजिंग बैटरी दुनिया की पहली 4C सुपरफास्ट चार्जिंग बैटरी है. यह बैटरी सिर्फ 10 मिनट के चार्जिंग पर 400 किमी रेंज ही नहीं बल्कि फुल चार्ज पर यह 700 किमी रेंज दे सकती है. लीथियम आयन बैटरी को विकासित करने और बनाने वाली कंपनी का मकसद EV यूजर्स के लिए चार्जिंग की चिंता को कम करना है और Shenxing बैटरी की पेशकश से लोगों के लिए ईवी सुपरफास्ट चार्जिंग की दुनिया को ओपन करना है.

बेहद कम तापमान पर 30 मिनट में होगा 0-80% चार्ज

शेनजिंग (Shenxing) बैटरी के बारे में यह भी दावा किया जा रहा है कि वह संरचना नवाचार और सूजबूझभरी एल्गोरिदम का फायदा उठाकर लंबी ड्राइविंग रेंज के अलावा अधिक तापमान पर तेजी से चार्जिंग और हाई लेवल की सेफ्टी भी देने में सक्षम होगी. CATL ने दावा किया कि कमरे के तापमान पर, Shenxing बैटरी सिर्फ 10 मिनट में 0 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. यह सेल टेंपरेचर कंट्रोल टेक्नोलॉजी से लैस है यही वजह है कि -10 डिग्री से भी कम तापमान पर शेनजिंग बैटरी को 30 मिनट में 0 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

अगले साल पहली तिमाही में आएगी Shenxing बैटरी से लैस EV

साल के अंत तक शेनजिंग (Shenxing) नामक नई बैटरी का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन होने की उम्मीद है. CATL ई-कार बिजनेस के चीफ टेक्निकल ऑफिसर ने बताया कि 2024 की पहली तिमाही में Shenxing बैटरी से लैस इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में पेश की जाएगी. जबकि CATL ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि कौन सी कार कंपनियां उसकी नई Shenxing सुपरफास्ट चार्जिंग बैटरी के इस्तेमाल से चलने में सक्षम होगी. चीनी कंपनी के क्लाइंट में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज, हुंडई, होंडा, टेस्ला, टोयोटा, फॉक्सवैगन, वोल्वो, पीएसए ग्रुप आदि शामिल हैं.