नई Innova और Ertiga से भी ज्यादा दमदार होगी XL7, Maruti कर रही यह एक्सपेरिमेंट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

नई Innova और Ertiga से भी ज्यादा दमदार होगी XL7, Maruti कर रही यह एक्सपेरिमेंट

xl7


Maruti Suzuki XL7 : भारतीय बाजार के एमपीवी सेगमेंट में कई बेहतरीन गाड़ियां मौजूद है। ऐसे में इस रिपोर्ट में आज हम आपको मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की प्रीमियम एमपीवी मारुति एक्सएल 7 (Maruti XL7) से जुड़ी जानकारी देंगे।

आपको बता दें कि इस पॉपुलर एमपीवी में दमदार इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज उपलब्ध कराया गया है। वहीं इस प्रीमियम एमपीवी में कंपनी कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध कराती है। अ

गर आप भी इस एमपीवी को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आज हम आपको इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएंगे।

Maruti XL7 के इंजन और पावरट्रेन की डिटेल्स

मारुति एक्सएल 7 (Maruti XL7) कंपनी की एक प्रीमियम एमपीवी है। इसमें 1.5-लीटर का K15B पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 103 bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 138 Nm का पिक टार्क बनाने की है।

इसके इंजन के साथ कंपनी 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प ऑफर करती है। इस एमपीवी को SHVS (सुजुकी द्वारा स्मार्ट हाइब्रिड वाहन) तकनीक का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है।

इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी ने इसके मैनुअल वेरिएंट में 19.01 किलोमीटर प्रति लीटर और दूसरे वेरिएंट में 17.99 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराया है।

Maruti XL7 के एडवांस फीचर्स की डिटेल्स

मारुति एक्सएल 7 (Maruti XL7) एमपीवी में कंपनी ने Android Auto और Apple CarPlay की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक पुश-बटन स्टार्ट और कीलेस एंट्री और एक पुश-बटन स्टार्ट भी ऑफर किया है।

वहीं इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन जेटा और अल्फा वेरिएंट में आपको चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल जाते हैं। बेहतर सेफ्टी के लिए इस प्रीमियम एमपीवी में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, एक रियरव्यू कैमरा रियर पार्किंग सेंसर, और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस कार का zeta और Alpha वेरिएंट बाजार में मौजूद है। इसके zeta वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत कंपनी ने 9.85 लाख रुपये रखी है। वहीं इसके Alpha वेरिएंट की कीमत 10.36 लाख रुपये तक जाती है।