Yamaha ने पेश किए दो स्कूटर, Honda Activa को देंगे कांटे की टक्कर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Yamaha ने पेश किए दो स्कूटर, Honda Activa को देंगे कांटे की टक्कर

pic


जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी यामाहा दो शानदार स्कूटर लॉन्च किए हैं। कंपनी ने ये दोनों स्कूटर 125 cc सेगमेंट में लॉन्च किए गए हैं। इनका नाम RayZR और Fascino स्कूटर हैं।

ये दोनों स्कूटर बेहतरीन कलर और नए लुक में लॉन्च किए गए हैं। चलिए आपको इन दोनों स्कूटर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।जैसा कि बताया ये दोनों स्कूटर 125cc सेगमेंट में आ रहे हैं।

इसमें 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को अपग्रेड किया गया है। कंपनी ने Fascino में डार्क मेट और ब्लू कलर में उपलब्ध है और RayZR स्कूटर में मेट ब्लैक और लाईट ग्रे कलर में उपलब्ध है।

Fascino और RayZR के फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इसमें LED हेडलाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,LED टेल लाइट्स, मोबाइल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

इन दोनो स्कूटर में 12 इंच का फ्रंट एलॉय व्हील और 10 इंच का रियर अलॉय व्हील मिलता है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।

Fascino और RayZR दोनों स्कूटर में 60 किमी/लीटर तक का माइलेज मिलता है। वहीं कंपनी का दावा है कि इसमें शानदार फ्यूल इफिशिएंसी मिलेगी। इसमें 21 लीटर तक का फ्यूल स्टोरेज मिलता है।

Fascino और RayZR की कीमत

कीमत की बात करें तो Fascino की कीमत 90,000 रुपये से शरू होती है। वहीं RayZR की कीमत 89,000 रुपये से शुरू होती है। देखा जाए तो दोनों स्कूटर की कीमत में कोई खास अंतर नहीं है।