Yamaha की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर 125cc इंजन के साथ देती है 71Km का माइलेज, जानें कीमत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Yamaha की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर 125cc इंजन के साथ देती है 71Km का माइलेज, जानें कीमत

Yamaha RayZR


Yamaha RayZR 125 : भारतीय बाजार में आपको आकर्षक लुक वाली स्कूटर्स की एक लंबी रेंज देखने को मिल जिएंगी। क्योंकि इनकी डिमांड ज्यादा है तो कई टू व्हीलर्स निर्माता कंपनियां बाजार में अपनी एक से बढ़कर एक स्कूटर्स को लांच कर रही है।

आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको यामाहा मोटर्स की स्कूटर यामाहा रे जेडआर 125 स्ट्रीट रैली (Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid Street Rally) के बारे में बताएंगे। जिसे अपने स्पोर्टी लुक के लिए लोग काफी पसंद करते हैं।

कंपनी ने अपनी इस स्कूटर को मार्केट में 92,530 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर उतारा है। वहीं इसकी ऑन रोड कीमत 1,06,446 रुपये है।ऐसे में इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको 1 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी।

लेकिन आप अगर चाहें तो इस स्कूटर को बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। कंपनी ने अपनी इस स्कूटर पर आकर्षक फाइनेंस प्लान की सुविधा को उपलब्ध कराया है।

इस प्लान के तहत आप इस स्कूटर को महज 15 हजार रुपये देकर खरीद सकते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इसी फाइनेंस प्लान के बारे में डिटेल्स से बताएंगे।

Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid Street Rally पर मिल रहे फाइनेंस प्लान की डिटेल्स

यामाहा रे जेडआर 125 स्ट्रीट रैली (Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid Street Rally) स्कूटर को खरीदने के लिए बैंक से 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 91,446 रुपये का लोन मिल जाता है।

उसके बाद 15 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट के रूप में कंपनी के पास जमा करना होता है। बैंक यामाहा रे जेडआर 125 स्ट्रीट रैली (Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid Street Rally) स्कूटर पर लोन 3 वर्ष यानी 36 महीनों के लिए उपलब्ध कराती है।

इसे चुकाने के लिए हर महीने 2,938 रुपये तक की ईएमआई देनी होती है।

Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid Street Rally के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्कूटर में आपको एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। इस इंजन की क्षमता 8.2 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है।

इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसमें ARAI द्वारा प्रमाणित 71.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। इसमें आपको कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन मिल जाता है।

इस स्कूटर में कंपनी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल गॉज, पोजिशन लाइट, स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम, स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच और हाइब्रिड तकनीक जैसे आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध कराती है।