करोड़पति बन जाएगा आपका बच्चा, बस इस सरकारी स्कीम में खुलवाएं खाता, पढ़ें डिटेल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

करोड़पति बन जाएगा आपका बच्चा, बस इस सरकारी स्कीम में खुलवाएं खाता, पढ़ें डिटेल

500


PPF Interest Rate : पब्लिक प्रोविडेंड फंड यानि कि पीपीएफ काफी पॉपुलर सरकारी स्कीम में से एक है। इस स्कीम में पैसा डूबने का खतरा बिल्कुल भी नहीं होता है। इसी वजह से आप पीपीएफ की सहायता से लंबे समय के लिए एक बड़ा फंड जमा कर सकते हैं। इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि आप अपने बच्चों के नाम से भी पीपीएफ खाता ओपन किया जा सकता है।

पीपीएफ की खास बातें

PPF की ब्याज दरें एफडी की बजाया काफी काफी हैं। इस समय एफडी पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।

ये एक लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम है। इसमें 15 सालो का लॉक इन पीरियड होता है। इसको आगे आप इसे 5-5 सालों के समय के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं।

15 सालों के समय के बाद आप आपना पूरा पैसा निकाल सकते हैं।

PPF में इनकम टैक्स धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट मिलती है।

इस स्कीम में पैसा डूबने का खतरा बिल्कुल भी नहीं होता है।

इस पर मिलने वाला ब्याज हर साल जमा किया जाता है।

बच्चों कैसे ओपन कर सकते हैं खाता

वहीं यदि आप अपने बच्चों के नाम से पीपीएफ खाता ओपन करते हैं तो बच्चे के 18 साल के होने तक माता-पिता या फिर अभिभावक को ही उसके खाते का संचालन करना होगा।

बच्चे के पीपीएफ खाता और माता-पिता के पीपीएफ खाता पर मिलने वाली छूट 1.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती है।

PPF से कैसे बने करोड़ों

PPF स्कीम से एक करोड़ रुपये का फंड आप आसानी से जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको मंथली 12,500 रुपये यानि कि 1.5 लाख रुपये हर साल 25 सालों तक जमा करना होगा।

इस समय आप पीपीएफ में 37 लाख 50 हजार रुपये जमा कर सकते हैं और कुल 65 लाख 58 हजार 15 रुपये का ब्याज का लाभ होगा। इस प्रकार आप 25 सालों के समय 1 करोड़ 3 लाख 8 हजार 15 रुपये जमा कर सकेंगे।