छत्तीसगढ़ में मनाया जा रहा राष्ट्रीय पोषण माह

Photo Credit:
रायपुर। राष्ट्रीय पोषण माह 1-30 सितंबर तक मनाया जाता है। आज शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र नगपुरा (दतान प) में डालिया से विभिन्न प्रकार के पौष्टिक पकवान बनाकर पोषण माह मनाया गया।
मुख्य रूप से धर्मेन्द्र रात्रे जिला अध्यक्ष बलौदा बाजार, सतनामी समाज छत्तीसगढ़, पंच तामेश्वर चन्द्राकर (वार्ड क्र - 02), आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशि टंडन, सहायिका नंदनी रात्रे और गांव की बहुत सी महिलाएं शामिल रहीं।