युवती से छेड़खानी का वीडियो सामने आते ही पुलिस ने किया दो बदमाशों को गिरफ्तार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Chhattisgarh

युवती से छेड़खानी का वीडियो सामने आते ही पुलिस ने किया दो बदमाशों को गिरफ्तार

eve teasing

Photo Credit:


रायपुर। राजधानी रायपुर में बेखौफ हुए मनचले बदमाशों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत के बंगले के सामने दिनदहाड़े सरेराह युवती के साथ छेड़-छाड़ करने लगे। लेकिन इस दौरान वहां से गुजर रहे  व्यक्ति ने कार चलाना रोककर घटना का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। मामले में किरकिरी होने के बाद पुलिस की आंखें खुली और जल्द ही बदमाशों को धर दबोचा गया।  

मामला शंकर नगर इलाके में दो बदमाश एक लड़की को छेड़ रहे थे ,तभी वहां से गुजर रहे एक कार चालक की नजर पड़ी  उसने अपनी कार रोककर तुरंत मोबाइल से घटना का वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। मामले के सामने आने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस हरकत में आई।  

वीडियो में दिख रही गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर गाड़ी की पहचान की और इसके बाद दोनों को बदमाशों को पुलिस ने खोज निकाला। सिविल लाइन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने स्वयं प्रार्थी बनते हुए पहले अपराध दर्ज किया। इसके बाद नितिन शर्मा और राजू शर्मा को गिरफ्तार करने के साथ गाड़ी को जब्त कर ली। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।