दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Crime

दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार


दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार


दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार


दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार


- 136 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा से बिहार लेकर जा रहे थे तस्कर

फतेहपुर, 14 मई (हि.स.)। जिले में शनिवार को पुलिस अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 136 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफल रही है।

मलवां पुलिस व प्रयागराज एसटीएफ टीम को मुखबिरों से सूचना मिली कि डीसीएम से अवैध शराब हरियाणा से बिहार जा रही है। एसटीएफ प्रभारी राणेंद्र सिंह व मलवां थाना प्रभारी अरविंद सिंह की संयुक्त टीम ने एनएच-2 पर थाने से कुछ दूरी पर डीसीएम को पकड़ लिया। पुलिस ने वाहन को चेक किया तो उसमें थ्रेसर लदा था।

पूछने पर बताया कि वह थ्रेसर को छोड़ने हरियाणा से बिहार जा रहे हैं। इस पर पुलिस को शक हुआ कि थ्रेसर तो बिहार में भी मिल जाएगा। शक होने पर पुलिस-एसटीएफ की टीम ने वाहन की सघन तलाशी ली तो थ्रेसर के अंदर अंग्रेजी शराब की 136 पेटियां बरामद हुईं।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने अपना नाम पता धर्मवीर सोनू, निवासी देवी लाल नगर, सोनीपत हरियाणा और वंशीकुमार उर्फ दोलू निवासी गोहना सोनीपत हरियाणा बताया है। गिरफ्तार तस्कर 10 सालों से तस्करी का काम कर रहे हैं। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ अयोध्या, लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर में भी मुकदमें दर्ज हैं। अभी चार आरोपी फरार हैं, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

गिरफ्तार करने वाली टीम में मलवां थाना प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह, एसआई सत्यदेव गौतम, कांस्टेबल आकाश, रामधनी, विवेक मिश्रा व एसटीएफ एसआई राणेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, संतोष, किशन, दिलीप, रविकांत सिंह शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र