हत्या-बलात्कार के आरोपी समेत जिले में 45 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Crime

हत्या-बलात्कार के आरोपी समेत जिले में 45 अभियुक्त हुए गिरफ्तार


हत्या-बलात्कार के आरोपी समेत जिले में 45 अभियुक्त हुए गिरफ्तार


मोतिहारी23जून(हि.स.)।पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में 01 हत्या,02 महिला प्रताङणा,01 बलात्कार,04 एस.सी./एस.टी. अधिनियम,01 चोरी, एवं 01 शस्त्र अधिनियम के कांड के आरोपी शामिल हैं।

जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन गिरफ्तारियों में पकङीदयाल थाना से मालती देवी पति कमल साह ग्राम मठिया थाना पकङीदयाल को हत्या, महिला थाना से शिवम कुमार पिता स्व. अनिल यादव ग्राम रक्सौल वार्ड नं 02 थाना रक्सौल को बलात्कार, रामगढवा थाना से तारिक जमाल पिता रेयाजुल हक़ ग्राम पीपरपाती थाना रामगढवा एवं बंजरिया थाना से अजीत कुमार पिता नवल किशोर प्रसाद ग्राम अम्बिकानगर थाना बंजरिया को महिला प्रताड़णा,तुरकौलिया थाना से रविश कुमार पिता स्व. पारस उपाध्याय ग्राम अम्बा थाना तुरकौलिया,हबीस आलम पिता महमूद आलम ग्राम भवानीपुर जिरात थाना छतौनी, एवं आनंद मोहन कुमार पिता रामेश्वर प्रसाद ग्राम दुलमा थाना मधुबन तथा कोटवा थाना से चंदेश्वर राय पिता विलास राय ग्राम कोईरगाॅवा थाना कोटवा को एस.सी./एस.टी. अधिनियम के कांड में गिरफ्तार किया गया है। ढाका थाना से राजकुमार पिता सुरेश साह ग्राम बीजबनी थाना जितना को 01 चोरी के मोबाइल के साथ चोरी के कांड में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पचपकङी थाना से ओमबाबु पिता अजय सिंह ग्राम जिहुली थाना पताही को 01 देशी पिस्तौल एवं 01 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 16 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त भी शामिल हैं। वही जिले मे एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा बंजरिया,लखौरा,पताही, जितना,गोविंदगंज एवं महुआवा थाना क्षेत्र मे चलाये संयुक्त सघन छापामारी अभियान मे 230.76 लीटर विदेशी शराब,463.7 लीटर देशी शराब,01 भठ्ठी,01 चुल्हा,01 कार एवं 01 साइकिल को जब्त किया गया है। इस अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 10 कांड दर्ज किये गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश