खेत मे घुसी आवारा गायों को भगाने के प्रयास में किया धारदार हथियारों से वार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Crime

खेत मे घुसी आवारा गायों को भगाने के प्रयास में किया धारदार हथियारों से वार


खेत मे घुसी आवारा गायों को भगाने के प्रयास में किया धारदार हथियारों से वार


झालावाड़, 14 मई (हि.स.)। जिले के पगारिया थाना क्षेत्र के गांव बनी में शनिवार तड़के खेत मे घुसी आवारा गायों को भगाने के प्रयास में धारदार हथियारों से वार किया गया। इससे चार गाये गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनमे एक गाय की मौत भी हो गई। इधर क्षेत्र में गायों को धारदार हथियारों से काटने की खबर पर सनसनी फैल गई। सूचना पर जिला एसपी मोनिका सेन, एडिशनल एसपी प्रकाश चन्द्र पगारिया मिश्रोली और डग थानाधिकारी सहित भवानीमंडी गंगधार डिप्टी, भवानीमंडी एसडीएम संतोष मीणा, तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता पहुँचा।

जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के ग्रामीणों ने घायल गायों को देखा और खून के निशानों को देखते हुए ग्रामीण बणी गांव के किसान प्रहलाद सिंह के खेत पर बने मकान तक पहुँचे। वही गोवंश को घायल करने की सूचना पर पुलिस प्रशासन मोके पर पहुँचा ओर मौका मुआयना किया।

पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि पगारिया थाना क्षेत्र के बणी गांव के गायों के धारदार हथियार से वार करने की सूचना मिली थी।इस पर मौके पर पहुंच कर जांच की गई है।इसमे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। घटना के दौरान खेत मे घुसे आवारा पशुओं को भगाते समय किसी धारदार हथियार का प्रयोग किया गया है। हालांकि मौका मुआयना के दौरान यह वारदात जानबूझकर करने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस मौके पर मिले साक्ष्य ओर ग्रामीणों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बलबहादुर / दिनेश