सीआईडी सीबी ने पकड़ी नशे की बड़ी खेपः विशाखापट्टनम से तीन करोड़ का गांजा लाते तीन तस्कर गिरफ्तार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Crime

सीआईडी सीबी ने पकड़ी नशे की बड़ी खेपः विशाखापट्टनम से तीन करोड़ का गांजा लाते तीन तस्कर गिरफ्तार

taskar


जयपुर। जयपुर पुलिस मुख्यालय की क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विशाखापट्टनम से ट्रक कन्टेनर में तस्करी कर लाया जा रहा एक हजार 205 किलो गांजा बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच पडताल में सामने आया कि प्लास्टिक की 364 थैलियों में भरकर गांजा ला रहे तस्कर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले और हरियाणा में स्थानीय तस्करों को इसे सप्लाई करने वाले थे। पकड़े गए गांजा की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये आंकी गई है। डाक पार्सल लिखे कंटेनर से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही थी। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) राजस्थान जयपुर डॉ. रविप्रकाश मेहरडा ने बताया कि सीआईडी क्राईम ब्रांच ने तस्कर राजू पुरी गोस्वामी निवासी मांडल जिला भीलवाड़ा, जितेंद्र पुरोहित निवासी सायला जिला जालौर एवं प्रहलाद राय सोनी निवासी मांडल जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। इन तस्करों की हर गतिविधियों पर सीआईडी सीबी की टीम पिछले दो-तीन महीनों से नजर रख रही थी। इसी दौरान मुखबिर से विशाखापट्टनम से भीलवाड़ा भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के इनपुट मिले।

सूचना पर सीआईडी क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम गठित कर टीम को चित्तौड़गढ़ की ओर रवाना की गई। टीम को सूचना मिली कि गुरुवार को तस्कर बन्द बॉडी कन्टेनर में गांजा तस्करी कर सांवरियाजी से भादसोड़ा होकर कपासन की ओर आ रहे हैं।

एडीजी क्राइम ने बताया कि सीआईडी सीबी की टीम ने इस सूचना पर गुरुवार रात को कपासन पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के रोलिया कॉलपुरा रोड पर स्वामी विवेकानंद राजकीय स्कूल के पास नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध कंटेनर को रुकवाया गया। चालक सीट पर बैठे राजू पुरी और बगल में बैठे जितेंद्र पुरोहित और प्रहलादराय सोनी से पूछताछ की तो वह घबरा गये। सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने कंटेनर में प्लास्टिक की वेस्ट बोतलों की आड़ में विशाखापट्टनम से गांजा तस्करी कर लाना स्वीकार किया।

सीआईडी सीबी की टीम ने तीनों तस्करों को डिटेन कर कंटेनर को थाना परिसर लाया गया। जहां तलाशी ली गई आरोपितों के पास तीन कीपैड मोबाइल, दो एंड्राइड मोबाइल एवं कंटेनर में प्लास्टिक की वेस्ट बोतलों के बीच और आगे की तरफ छुपा कर 364 प्लास्टिक की थैलियों में भरा 1 हजार 205 किलो 600 ग्राम गांजा मिला।

डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ गांजा से भरे ट्रक कंटेनर को जब्त कर तीनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत कपासन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ट्रक कंटेनर में तस्कर राजू पुरी और प्रह्लाद राय सोनी का माल था। इसकी सप्लाई भीलवाड़ा और हरियाणा में की जानी थी। इन दोनों तस्करों के विरुद्ध पूर्व में भी गांजा तस्करी के प्रकरण दर्ज हुए है।

ट्रक चालक राजू पुरी जब कभी कंटेनर में माल लेकर विशाखापट्टनम जाता और लौटते समय वहां से गांजा की तस्करी किया करता था। इस की जानकारी पर सीआईडी सीबी की टीम उस पर नजर पिछले दो महीनों से नजर बनाए हुए थे।

डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि उड़ीसा तथा आंध्र प्रदेश की सीमाओं के पास नक्सलियों के प्रभाव वाले दुर्गम क्षेत्रों में गांजे की अवैध खेती की जाती है। वहीं काफी लंबे समय से राजस्थान का भीलवाड़ा जिला तस्करी का मुख्य केंद्र बना हुआ है। यहां के तस्कर आंध्र प्रदेश और ओडिशा से मादक पदार्थों की तस्करी कर राज्य के अनेक जिलों एवं पड़ोसी राज्यों में सप्लाई करते है।