मिठाई की दुकान में मिला युवक का शव, सर में लगी थी गोली, हत्या की आशंका

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Crime

मिठाई की दुकान में मिला युवक का शव, सर में लगी थी गोली, हत्या की आशंका


मिठाई की दुकान में मिला युवक का शव, सर में लगी थी गोली, हत्या की आशंका


मिठाई की दुकान में मिला युवक का शव, सर में लगी थी गोली, हत्या की आशंका


हाथरस, 24 जून (हि.स.)। थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित एक मिठाई की दुकान के कमरे में शुक्रवार की सुबह दुकान पर काम करने वाले किशोर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। किशोर के सर में गोली लगी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मौत के पीछे के कारणों की जांच में जुट गई है।

कन्हैया यादव पुत्र स्व निहाल सिंह(16) निवासी भटपुरा थाना सिकंदराराऊ अलीगढ़ रोड स्थित गंगा स्वीट सेंटर में हेल्पर का काम करता था। वह काम खत्म करके रात को दुकान के ही कमरे में सो जाता था। रोजाना की तरह गुरुवार को भी दुकान पर गया था। मृतक के चाचा जुगेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि उनके भतीजे की मौत हो चुकी है। शव मिठाई की दुकान में पड़ा है। मामले की जानकारी होते ही परिजनों के होश उड़ गए। परिजन आनन-फानन मौके पर पहुंचे। जहां दुकान के कमरे में शव पड़ा हुआ था।

जुगेंद्र सिंह ने बताया कि उनके भतीजे के सर में गोली लगी हुई थी। शव के पास एक खाली कारतूस पड़ा था। वहीं एक तमंचा भी पड़ा था और तमंचे में भी एक कारतूस फंसा हुआ था। मृतक के चाचा ने कन्हैया की हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मौत के पीछे के कारणों की छानबीन में जुट गई है।

सीओ सिकंदराराऊ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गंगा स्वीट सेंटर के कमरे में किशोर का शव मिला है। कमरा अंदर से बंद था। सर में गोली लगी हुई थी। घटनास्थल पर तमंचा भी पड़ा हुआ था। शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। जांच के बाद ही पता लगेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का।

हिन्दुस्थान समाचार/लकी