42 लाख के सोने के साथ हत्थे चढ़ा तस्कर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Crime

42 लाख के सोने के साथ हत्थे चढ़ा तस्कर


42 लाख के सोने के साथ हत्थे चढ़ा तस्कर


कोलकाता, 14 मई (हि.स.)। महानगर कोलकाता में एक बार फिर बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी को कस्टम विभाग ने नाकाम किया है। शनिवार सुबह 816.59 ग्राम सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बरामद सोने की अनुमानित कीमत 42 लाख रुपये आंकी गई है। कस्टम की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सोना तस्करी की सूचना पहले से ही मिल गई थी इसलिए संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही थी। उसके पास एक बैग था। सेंट्रल एवेन्यू में राम मंदिर के पास उसे घेरकर पूछा गया कि बैग के अंदर क्या है। वह लगातार अपना बयान बदल रहा था जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। तलाशी लेने पर कागज में मोड़कर रखे गए सोने के बिस्कुट बरामद हुए। उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है।

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए शख्स से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके पास सोना कहां से आया और किसे सप्लाई करने वाला था। प्रारंभिक तौर पर उसने बताया है कि बड़ा बाजार में सोने की तस्करी होनी थी। जांच के लिहाज से फिलहाल तस्कर की पहचान उजागर नहीं की गई है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/गंगा