एचडीएफसी बैंक लूट मामले में फरार आरोपी का जारी हुआ लुकआउट नोटिस, सूचना देने वाले को दिया जाएगा इनाम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Crime

एचडीएफसी बैंक लूट मामले में फरार आरोपी का जारी हुआ लुकआउट नोटिस, सूचना देने वाले को दिया जाएगा इनाम


एचडीएफसी बैंक लूट मामले में फरार आरोपी का जारी हुआ लुकआउट नोटिस, सूचना देने वाले को दिया जाएगा इनाम


कठुआ, 24 जून (हि.स.)। गत दिनो कठुआ के हटली मोड़ क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसे कठुआ पुलिस ने 24 घंटें के भीतर सुलझा लिया था और उसमें शामिल एक आरोपी को कैश के साथ गिरफ्तार भी कर लिया था जबकि इसी मामले शामिल दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। जिसके लिए कठुआ पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी की थी, लेकिन कठुआ पुलिस विफल रही। इसी संबंध में कठुआ पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी का लुकआउट नोटिस जारी कर दिया हैं।

कठुआ पुलिस द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार डीवाईएसपी मुख्यालय कठुआ द्वारा सूचित किया गया है कि सुखविंदर सिंह पुत्र वरयाम सिंह निवासी वार्ड नंबर 21 ऋषि नगर कठुआ जोकि कठुआ एचडीएफसी बैंक लूट मामले से जुड़ी प्राथमिकी संख्या 243/2022 यू/एस 458/392/34 आईपीसी थाना कठुआ में शामिल है। उक्त मामले की जांच के दौरान, संबंधित एसआईटी सदस्यों द्वारा उक्त आरोपी का पता लगाने/गिरफ्तारी करने का सर्वाेत्तम प्रयास किया गया है, जिसका कोई परिणाम नहीं निकला और आरोपी अभी भी फरार है। अतः वांछित अभियुक्त का विवरण फोटो के साथ लुकआउट नोटिस में जारी किया गया है। और नोटिस के माध्यम से अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति जिसके पास आरोपी के ठिकाने की जानकारी हो, वह 01922-234010, पीसीआर 01922-234311, 234310 फोन नंबरों पर संपर्क कर सकता हैं। वहीं सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा।

नोटिस के अनुसार जो कोई भी आरोपी व्यक्ति को आश्रय प्रदान करता हुआ या अपनी उपस्थिति छुपाता हुआ पाया गया, उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सचिन/बलवान