उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड बैंक में नकाबपोशों ने 25 किलो सोना और 11 लाख रुपये लूटे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Crime

उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड बैंक में नकाबपोशों ने 25 किलो सोना और 11 लाख रुपये लूटे

manappuram gold bank


उदयपुर। उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास स्थित मणप्पुरम गोल्ड बैंक से नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर करीब 25 किलो सोना और 11 लाख रुपये नकद लूट लिए और फरार हो गए। नकाबपोश पांच बताए जा रहे हैं।

वारदात सोमवार सुबह की है। जैसे ही बैंक खुला, यह वारदात हुई। बैंक के ऑडिटर संदीप यादव ने बताया कि नकाबपोश करीब 25 किलो सोना और 11 लाख रुपये नगद लूटकर फरार हो गए। बैंककर्मियों के अनुसार पहले एक नकाबपोश अंदर घुस गया फिर उसने अपने साथियों को अंदर बुलाया। सभी के पास पिस्टल थी। उन्होंने बैंककर्मियों को सेलो टेप से बांधकर एक तरफ बंधक बना दिया। बंधकों में एक कस्टमर भी था। गन पॉइंट के चलते कोई भी चेतावनी अलार्म नहीं बजा सका। फिर जिसके पास चाबियां थीं उसे गन पॉइंट पर सेफ में ले जाकर लूट को अंजाम दिया। नकाबपोश वारदात के बाद बैंक के सीसीटीवी के डीवीआर भी साथ ले गए।

हालांकि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशील ठाकुर का कहना है कि वारदात की सूचना के साथ ही पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी है। बताया जा रहा है कि बदमाशों के पास पिस्टल था। पांचों बदमाश दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे। पुलिस पड़ोस के भवन पर लगे सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर बदमाशों को पहचानने में जुट गई है।