नार्कोटिक्स विभाग ने पकड़ी सवा दो किलो नशीली दवाइयां की खेप

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Crime

नार्कोटिक्स विभाग ने पकड़ी सवा दो किलो नशीली दवाइयां की खेप

pic


कोटा। नार्कोटिक्स विभाग ने भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी में कार्रवाई करते हुए रिहाइशी मकान से दो किलो तीन सौ ग्राम नशीली दवाइयों की खेप बरामद की है। निवारक दल ने आरोपित शंभूलाल तेली पुत्र बद्रीलाल तेली निवासी गाव सवाईपुर थाना बड़लियास तहसील कोटड़ी जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई नशीली दवाइयों की अनुमानित कीमत करीब करीब दो लाख रुपये बताई जा रही।

केंद्रीय उप नार्कोटिक्स आयुक्त विकास जोशी के अनुसार मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यालय अधीक्षक (निवारक), निवारक एवं आसूचना प्रकोष्ठ, जयपुर, चितोडगढ़, एवं कार्यालय जिला अफीम अधिकारी, भीलवाड़ा के संयुक्त निवारक दल ने अल्पना गुप्ता अधीक्षक (निवारक) एवं डीके सिंह, जिला अफीम अधिकारी, भीलवाड़ा के नेतृत्व में एक गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सवाईपुर, थाना बडलियास, तहसील कोटडी, जिला भीलवाड़ा आरोपित शम्भूलाल तेली के मकान पर दबिश दी। दबिश के दौरान मकान से दो किलाे तीन सौ ग्राम अवैध मनः प्रभावी एवं मनोत्तेजक पदार्थ बरामद की गई। आरोपित शंभूलाल तेली को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया है।