सीमा से सटे नेपाल पुलिस ने आठ कंटेनर चाइनीज सेब पकड़ा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Crime

सीमा से सटे नेपाल पुलिस ने आठ कंटेनर चाइनीज सेब पकड़ा

pic


अररिया ।

जोगबनी से सटे भारत-नेपाल सीमा के पास से नेपाल की इलाका पुलिस कार्यालय रानी ने चाइनिज सेब से लदे आठ कंटेनर को पकड़ा।शुक्रवार की देर रात इलाका पुलिस कार्यालय रानी के पुलिस टीम के द्वारा मिली सूचना के आधार पर नेपाल-भारत सीमा के पास से ही जब्त किया गया।

जिला पुलिस कार्यालय मोरंग के एसपी शांतिराज कोइराला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा की उक्त कार्यवाही जोगबनी विराटनगर मुख्य सड़क मार्ग पर की गयी है।एसपी कोइराला के अनुसार आठ कन्टेनर पर लोड चाइनीज सेब

विराटनगर भन्सार से जांच पास होकर निकला था। लेकिन इसका कोई वैध कागजात ट्रक और ट्रक चालकों के पास नहीं था।जिसको लेकर इलाका कार्यालय रानी पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई। एसपी कोइराला ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की आठ कन्टेनर मे लोड चाइनीज सेब बिना किसी आवश्यक कागजात के ही तस्करी को लेकर मलाय रोड में भारतीय नंबर के ट्रक में अनलोड किया जा रहा है।

सूचना के आधार पर इलाका पुलिस कार्यालय रानी के पुलिस इंस्पेक्टर महेन्द्र दरनाल की टीम के द्वारा इन चाइनीज सेब लदे कन्टेनर को जब्त किया गया है।जानकार बताते हैं कि इन दिनों बड़े पैमाने पर चीन उत्पादित और निर्मित्त सामानों की तस्करी के माध्यम से नेपाल के रास्ते भारतीय बाजारों तक पहुंचाये जा रहे हैं और इसमे सब्जी से लेकर फल आदि भी है।तस्करी के इस खेल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिंडिकेट काम कर रहा है,जिसके तार भारत और नेपाल के साथ चीन तक फैले होने की बात कही जा रही है।

भारतीय नम्बर प्लेट के एनएल 01 एइ 4705, एनएल 01 एइ 3722, एनएल 01 एन 2663, एनएल 01 एबी 2410 एनएल 01 कियू 2222,व नेपाली नंबर के कन्टेनर ना. 5 ख 5600, को 1 ख 693901, 02–001 ख 8556नम्बर के कन्टेनर मे लोड रहे चाइनिज सेब को रानी पुलिस ने जब्त कर आगे की कार्यवाही के लिए राजस्व अनुसन्धान कार्यालय इटहरी के सुपुर्द किया है।बता दे की इससे पूर्व इलाका पुलिस कार्यालय रानी के द्वारा नेपाल से भारत आने वाले पत्ता गोभी के ट्रक से भारी मात्रा में छह बोरी गांजा जब्त किया था।वही कुछ दिन पहले ही आठ ट्रक सुपारी को भी जब्त किया गया था।

पुलिस द्वारा जब्त किए गए सेब वाले कंटेनर को क्षेत्र के पुलिस कार्यालय रानी विराटनगर में रखा गया है।पुलिस ने कहा कि यह खुलासा नहीं हुआ है कि पुलिस द्वारा जब्त किए गए सेब कौन लाए थे। मोरंग पुलिस ने कहा कि पुलिस द्वारा जब्त सेब के संबंध में जांच की जा रही है।