बेटा ही निकला बाप की हत्या का साजिशकर्ता

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Crime

बेटा ही निकला बाप की हत्या का साजिशकर्ता

pic

-शूटर हायर कर कराया पिता की हत्या
 


मोतिहारी। जिले में अरेराज अनुमंडलीय कोर्ट गेट पर हुए न्यायलय कर्मी संजय ठाकुर मर्डर केस का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में इसका उद्भेदन किया गया है।

एसपी डा.कुमार आशीष ने सोमवार को बताया कि इस मामले में संजय ठाकुर के पुत्र मर्चेंट नेवी में कार्यरत आयुष कुमार ही कांटेक्ट किलर को हायर करके अपने पिता की गोली मारकर हत्या करवा दी ।इसका खुलासा उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में किया है।

एसपी ने कहा कि उक्त आरोपियों ने बताया कि उसके घर के समीप की एक महिला से पिता का नाजायज सम्बन्ध था । उसके पिता महिला को पैसे देते थे और रघुनाथपुर की जमीन भी उसके नाम करने वाले थे। इसको लेकर आयुष ने फुफेरा भाई उज्ज्वल के साथ मिलकर पिता के हत्या का प्लान तैयार कर दिया।उज्ज्वल के एक दोस्त की मदद से शूटर हरिशंकर कुमार सुगौली थाना के मधुमलती के रहने वाले को हायर किया। हत्या की सुपारी 5 लाख में तय की गई। हरिशंकर के साथ उसके सहयोगी रघुनाथपुर के रणजीत राम , ओमप्रकाश राम शामिल हैं। इनके पास से 1 पिस्टल , 4 जिंदा कारतूस व 5 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

संजय ठाकुर का बेटा आयुष उर्फ जानू अपने फुफेरे भाई उज्ज्वल के एक दोस्त से पहले सम्पर्क किया था जिसने बात कर हरिशंकर से सम्पर्क कराया। एसपी ने बताया कि टावर लोकेशन के आधार पर आयुष की गिरफ्तारी की गई।उसके मर्चेंट नेवी पूना में रहने की बात परिजनों ने बताई थी जबकि घटना के रोज उसका टावर लोकेशन अरेराज के आसपास ही था।वही घटना करने के बाद शूटर हरिशंकर से उसकी बात भी हुई और मुलाकात भी। इसके लिए 20 हजार एडवांस गूगल पे से उसे दिया गया था।

संजय ठाकुर की हत्या 20 अगस्त को गोली मार कर की गई थी। घटना में शामिल 4 और व्यक्ति चिन्हित किये गए हैं जिनके बिरुद्ध छपेमारी की जा रही है।