200 ग्राम मॉर्फीन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Crime

200 ग्राम मॉर्फीन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


200 ग्राम मॉर्फीन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


सिलीगुड़ी, 15 मई (हि.स.)। 200 ग्राम मॉर्फीन के साथ गिरफ्तार दो तस्करों को एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार देर रात खोरीबाड़ी थाने को सौंपा दिया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम मांझी सोरेन और बिमान मुर्मू है।

मिली जानकारी के अनुसार, भारत-नेपाल सीमा पर रामधनजोत कैंप में एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार शाम मिली सूचना के आधार पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों तस्कर बुरागंज के चरना जोत राष्ट्रीय राजमार्ग से बतासी बाजार होते हुए नेपाल सीमांत पानीटंकी की ओर बाइक से जा रहे थे। एसएसबी ने उन्हें बतासी बाजार से सटे इलाके से हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर दोनों तस्करों की पैंट में मॉर्फिन के दो पैकेट मिला। जिसके बाद एसएसबी ने शुरुआती पूछताछ के बाद देर रात दोनों तस्करों को ड्रग्स के साथ खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया।

खोरीबाड़ी थाने के ओसी सुमन कल्याण सरकार ने कहा कि एसएसबी ने 200 ग्राम मॉर्फीन के साथ चरना जोत निवासी मांझी सोरेन और टीपूजोत इलाके के निवासी बिमान मुर्मू को गिरफ्तार कर थाने को सौंपा है। तस्करों के पास से एक बाइक और दो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/गंगा