मेरठ में शराब बनाने के उपकरण समेत दो तस्कर पकड़े

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Crime

मेरठ में शराब बनाने के उपकरण समेत दो तस्कर पकड़े


मेरठ में शराब बनाने के उपकरण समेत दो तस्कर पकड़े


मेरठ, 23 जून (हि.स.)। थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा शराब बनाने के उपकरण सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हस्तिनापुर पुलिस ने जलालपुर जोरा गांव के जंगल में गंगा नदी के पास से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से अवैध शराब बनाने के उपकरण और 10 लीटर शराब बरामद हुई। आरोपितों की पहचान परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी अवतार सिंह उर्फ हैप्पी और गुरुवंत सिंह के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह अवैध शराब बनाकर सप्लाई करते थे। पुलिस ने उनके अन्य साथियों की तलाश में तेज कर दी गई। आरोपितों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक कुंवर सिंह, सुखपाल सिंह, संदीप कुमार शामिल रहे।

हस्तिनापुर पुलिस ने गुरुवार को जम्बूद्वीप तिराहे से दहेज अधिनियम और पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे आरोपित पिंटू निवासी नंगला ताशी कंकरखेड़ा को गिरफ्तार किया है। उसे उप निरीक्षक वीरपाल सिंह और संदीप कुमार ने पकड़ा। पुलिस ने उसे भी कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप