बेखौफ सड़कों पर दौड़ती है ओवरलोड वाहनें, कार्रवाई का कोई डर नहीं

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Crime

बेखौफ सड़कों पर दौड़ती है ओवरलोड वाहनें, कार्रवाई का कोई डर नहीं


बेखौफ सड़कों पर दौड़ती है ओवरलोड वाहनें, कार्रवाई का कोई डर नहीं


किशनगंज,23 जून (हि.स.)। जिले के कई रूट पर धड़ल्ले से जारी है ओवरलोड वाहनों का परिचालन। गौरतलब है कि इसको लेकर जिले में कार्रवाई करते हुए ओवरलोड ट्रकों को जप्त तक भी किया गया, लेकिन कार्रवाई के बावजूद जिले के कई रूट पर धड़ल्ले से ओवरलोड ट्रकों का परिचालन प्रतिदिन देखने को मिल रहा है।

ठाकुरगंज-बहादुरगंज रूट पर यह नजारा हर रोज देखने को मिल रहा है। वही मौका का फायदा उठाते हुए ओवरलोड ट्रक चालक पौआखाली डे मार्केट के रास्ते से भी जाते हैं अनुमानित जिसके कारण सड़के भी ज्यादा दिनों तक टीक नहीं पायेंगी, वही कई बार पौआखाली डे मार्केट रूट पर पवना के करीब तो कभी सरायकुरी के समीप ओवरलोड वाहनों के पलटने की खबरें प्रकाशित होती रहती है। वही बरसात के दिनों में ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से सड़के धंसी हुई नजर आ रही है जिसमें बरसाती पानी भी जमा हुआ रहता है। ठाकुरगंज रूट पर सालगुरी, कादोगांव, गंभीरगढ़ इलाके में ओवरलोड ट्रकों के ठहरने का अड्डा बना हुआ है।

परिवहन विभाग के आंखों में धूल झोंक कर लगातार ओवरलोड ट्रकों का परिचालन जारी है। वही किशनगंज एनएच 27 पर शाम होते ही ओवरलोड ट्रक का परिचालन बढ़ जाता है। जिससे राजस्व का रोज लाखो लाख रुपए का क्षति होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र