भिवाड़ी पुलिस के हैडकांस्टेबल ने एक किमी पीछा कर ठगने वाले टटलूबाज को पकड़ा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Crime

भिवाड़ी पुलिस के हैडकांस्टेबल ने एक किमी पीछा कर ठगने वाले टटलूबाज को पकड़ा


भिवाड़ी पुलिस के हैडकांस्टेबल ने एक किमी पीछा कर ठगने वाले टटलूबाज को पकड़ा


अलवर, 23 जून(हि.स.)। भिवाड़ी पुलिस की डीएसटी टीम ने दिल्ली के व्यापारी को नकली सोने के बिस्कुट थमा कर 5 लाख रुपए की ठगी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।

डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि 16 जून को परिवादी गुलाम वारिस निवासी न्यू सीलमपुर नई दिल्ली ने एसपी को शिकायत की कि 10 मार्च को वह अजमेर दरगाह में गया था। जहां उसकी इरशाद नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई। उसने बताया कि उसके पास काफी मात्रा में सोने की मोहर हैं। जिन्हें वे बाजार में नहीं बेच सकता। इसलिए किसी को चुपचाप सस्ते दामों में बेचना है। परिवार में बच्चों की शादी में सोने की जरूरत थी तो उसके बहकावे में आकर 11 अप्रैल को 5 लाख रुपए लेकर वह भिवाड़ी आ गया। जहां इरशाद अपने अन्य साथियों के साथ मिला और नकली सोने के बिस्कुट देकर पांच लाख रुपये ले गया। जब सोने की ईंटो को चेक करवाया तो वह नकली निकली। उन्होंने इरशाद से संपर्क किया तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। परिवादी के एक अन्य साथी वकीलउद्दीन निवासी न्यू सीलमपुर के साथ भी इसी तरह से आरोपी ने डेड लाख रुपए की ठगी की है। पुलिस ने भिवाड़ी फेज थर्ड थाने में मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू की। जांच के बाद आरोपी इदरीश उर्फ ईदी निवासी नाखनोल, टपूकड़ा को भिवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया।

बदमाश को पकड़ने में हैड कांस्टेबल सुनील की रही मुख्य भूमिका

भिवाड़ी डीएसटी के हैड कांस्टेबल सुनील कुमार को उक्त वारदात के संबंध में जानकारी जुटाने का टास्क दिया गया। पीड़ित व्यापारी से संपर्क कर आरोपियों के हुलिए एवं मोबाइल नंबर जुटाए। जिसके आधार पर नाखनौल के शातिर बदमाश इदरीश, इलियास, हुसैन व अन्य का शामिल होना वेरीफाई हुआ। हैड कांस्टेबल को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंग का मुख्य सरगना 22 जून को अपने रिश्तेदार से मिलने बिलाहैड़ी आ रहा है। जिस पर डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार मय टीम के कहरानी रवाना हुए। कहरानी पुलिया के आसपास कच्चे-पक्के रास्तों पर सभी पुलिसकर्मी थोड़ी थोड़ी दूरी पर खड़े हो गए। तभी हैड कांस्टेबल सुनील को आरोपी मुह पर कपड़ा बांधकर आता हुआ दिखाई दिया। आरोपी ने हैडकांस्टेबल को पहचान लिया और नजर बचाकर तेजी से भागने लगा लेकिन हेड कांस्टेबल सुनील ने अकेले ही उसका 1 किलोमीटर तक पीछा करके उसको कच्चे रास्ते पर दबोच लिया। इस दौरान बदमाश और हैड कांस्टेबल में गुथम गुथी भी हुई लेकिन मौके पर तुरंत पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने बदमाश को पकड़ गिरफ्तार कर लिया।

खुदाई में निकला सोना बताकर करते हैं ठगी

टटलूबाज बदमाश लोगों के पास फोन कर या उन्हें मिल कर लालच में ले लेते हैं। बदमाश कहते हैं कि हम गरीब आदमी है। मजदूरी का काम करते हैं। हमें मिट्टी खुदाई के दौरान सोने की ईंट मिली है। हमें पैसों की जरूरत है। इसलिए इसे सस्ते दामों में बेच रहे हैं। जिससे हर कोई उनके बहकावे में आ जाता है और सौदा कर लेता है। इसका फायदा उठाकर आरोपी उनसे ठगी कर लेते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया/ ईश्वर