सब इंस्पेक्टर को पीटने के आरोप में दो गिरफ्तार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Crime

सब इंस्पेक्टर को पीटने के आरोप में दो गिरफ्तार


सब इंस्पेक्टर को पीटने के आरोप में दो गिरफ्तार


सब इंस्पेक्टर को पीटने के आरोप में दो गिरफ्तार


-आरोपित महिला तांत्रिक की गिरफ्तारी को दबिश जारी

मुरादाबाद, 23 जून (हि.स.)। मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के गांव एक गांव में पुलिस उपनिरीक्षक को पीटने के आरोप में महिला तांत्रिक के पिता और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फरार महिला तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।

थानाक्षेत्र के गांव मूलाबान गांव निवासी गुफरान की बेटी नरगिस तंत्र क्रिया करती है। इस पर गांव के लोगों ने थाना डिलारी पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। आरोप है गांव में रहने वाली नरगिस तंत्र क्रिया से भूत-प्रेत भगाने का दावा करती है। इससे उसके घर महिलाओं का जमावड़ा लगा रहता है। रात में चीख-पुकार होती है। इससे मोहल्ले वालों की नींद में खलल होती है। इस पर थाना डिलारी पुलिस मंगलवार को तंत्र क्रिया रोकने गांव पहुंची। पुलिस ने तंत्र क्रिया रोकने के लिए कहा। इसी बात को लेकर गुफरान के परिवार वालों ने पुलिस पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पुलिस टीम को मारना-पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि जांच को पहुंचे दरोगा करण सिंह के हाथ में दांत से काट लिया। जबकि दरोगा विपिन कुमार को मामूली चोट आई है। सूचना पाकर थाने से भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा मगर तब तक हमलावर घर से फरार हो गए। दरोगा की तहरीर पर गुफरान उसकी बेटी तांत्रिक नरगिस, बेटे रिजवान और इंसाफ अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। गुरुवार को पुलिस ने पुलिस टीम पर हमले के आरोपित पिता-पुत्र गुफरान और रिजवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं आरोपित महला तांत्रिक नरगिस की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित