25 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ कोलकाता पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Crime

25 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ कोलकाता पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर


25 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ कोलकाता पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर


25 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ कोलकाता पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर


कोलकाता, 23 जून (हि.स.)। राजधानी कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने महानगर के एक नामी क्लब में बुधवार रात छापेमारी कर 25 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। इनकी पहचान विकास तिवारी(21) और आर्यमान पोद्दार(20) के तौर पर हुई है।विकास तिवारी लेक टाउन थाना क्षेत्र के अवनी स्पेस ऑक्सफोर्ड रेसिडेंट सोसाइटी का रहने वाला है और आर्यमान पोद्दार न्यूटाउन के रोजडाल गार्डन का रहने वाला है।

इनके पास से 245 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद किया गया है। पता चला है कि वह इसे लाकर कोलकाता के विभिन्न क्लबों में सप्लाई किया करते थे। एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस वी सोलेमन नेशा कुमार ने गुरुवार दोपहर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों को देर रात क्लब में छापेमारी कर हिरासत में लिया गया था। पूछताछ करने के बाद इन्हें गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये मादक पदार्थों को कहां से लाते थे और कहां-कहां सप्लाई करते थे। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी