उद्योग मंत्री लखमा ने गैस आधारित शवदाह गृह और स्काई लिफ्ट का किया लोकार्पण

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

उद्योग मंत्री लखमा ने गैस आधारित शवदाह गृह और स्काई लिफ्ट का किया लोकार्पण

रायपुर : उद्योग एवं बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने आज जगदलपुर के...


उद्योग मंत्री लखमा ने गैस आधारित शवदाह गृह और स्काई लिफ्ट का किया लोकार्पण

रायपुर : उद्योग एवं बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने आज जगदलपुर के मुक्तिधाम में 58 लाख 50 हजार रुपए की लागत से निर्मित गैस आधारित शव दाह गृह एवं दंतेश्वरी मंदिर के समक्ष स्काई लिफ्ट वाहन की पूजा अर्चना कर लोकार्पित किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद  जैन, महापौर सफीरा साहू भी उपस्थित थीं।


    इस गैस आधारित शवदाह गृह की स्थापना से शवों का अंतिम संस्कार सुविधाजनक होगी। इस अवसर पर नगर निगम सभापति कविता साहू, लोक निर्माण समिति के सभापति यशवर्द्धन राव, एमआईसी सदस्य विक्रम डांगी, पार्षदगण, आयुक्त प्रेम पटेल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।