प्रधानाध्यापक के घर पिस्टल लहराने वाले 4 गिरफ्तार, कार जब्त

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

प्रधानाध्यापक के घर पिस्टल लहराने वाले 4 गिरफ्तार, कार जब्त

राकेश पाण्डेय गाजीपुर जिले के मरदह थाना के मरदह -जलालाबाद मार्ग के सिरसी मोड़ के पास से सोमवार को सुबह 9 बजे के लगभग मरदह पुलिस ने टाटा टियागो गाड़ी सवार चार युवकों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरही गांव निवासी प्रधानाध्यापक जैनुल बशर को जमीन सम


प्रधानाध्यापक के घर पिस्टल लहराने वाले 4 गिरफ्तार, कार जब्त
राकेश पाण्डेय
गाजीपुर जिले के मरदह थाना के मरदह -जलालाबाद मार्ग के सिरसी मोड़ के पास से सोमवार को  सुबह 9 बजे के लगभग मरदह पुलिस ने टाटा टियागो गाड़ी सवार चार युवकों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बरही गांव निवासी प्रधानाध्यापक जैनुल बशर को जमीन सम्बन्धी विवाद में रविवार को देर रात्रि में घर पर चढ़ कर असलहा लेकर धमकाने के प्रकरण में  गिरफ्तार चारो युवको सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है

प्रधानाध्यापक जैनुल बशर के तहरीर पर असलहा लेकर घर पर चढ़ कर धमकाने के प्रकरण में गोपाल यादव पुत्र दुबरी यादव, लालधर यादव पुत्र हरिनाथ यादव निवासी मक़रौदा बुजुर्ग थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ,सुरेश पुत्र रामचरत राम ग्राम सेमा थाना जहानागंज जिला आजमगढ़,अजय पासवान पुत्र हरेन्द्र पासवान निवासी नरौली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़,हरेन्द्र यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव निवासी पिपनार,प्रेमचंद्र यादव पुत्र शेखु यादव निवासी बरही लालजी यादव पुत्र शंकर यादव निवासी पंडिता, जयनाथ यादव पुत्र रामस्वरूप यादव निवासी पिपनार सभी का थाना मरदह  के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

मुकदमा दर्ज होने के बाद से मरदह पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी।मरदह जलालाबाद मार्ग पर सिरसी मोड़ के पास से आजमगढ़ निवासी कार सवार चारो आरोपियो को मटेहु पुलिस चौकी प्रभारी फूलचन्द्र पाण्डेय,दरोगा चन्द्रशंकर मिश्रा ,दरोगा दयाराम मोर्या हमराही सिपाही भानुप्रताप सिंह,विष्णु पाल के साथ घेराबन्दी करके गिरफ्तार कर लिया।


बरामद पिस्टल का लाइसेंस सुरेश पुत्र रामचरत राम के नाम से है। चार अन्य नामजद फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।ज्ञात हो कि बरही गांव निवासी प्रधानाध्यापक जैनुल बशर पुत्र बेचन का गांव निवासी प्रेमचंद्र यादव पुत्र शेखू यादव का जमीन सम्बन्धी विवाद चल रहा है । जैनुल बशर का आरोप है कि इसी विवाद को लेकर रविवार की देर रात्रि को प्रेमचंद्र यादव द्वारा अन्य युवको को लेकर घर पर चढ़कर असलहे लहराते हुए जान से मांरने के लिए दौड़ा लिया वह घर में छिपकर किसी प्रकार जान बचाया ।पुलिस ने बरामद कार एवं पिस्टल को कब्जे में लेकर गिरफ्तार चारो आरोपियो को जेल भेज दिया।