शताब्दी एक्सप्रेस से टकराई बाइक, दो युवक का हुआ ऐसा हाल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

शताब्दी एक्सप्रेस से टकराई बाइक, दो युवक का हुआ ऐसा हाल

शताब्दी एक्सप्रेस से टकराई बाइक, दो युवक का हुआ ऐसा हाल


अमरोहा। डीवीएनए

कुछ हादसे अपनी लापरवही से होते है उनका मुख्य वजह जल्दी-जल्दी होती है। ऐसी ही घटना गजरौला के एक रेलवे क्रॉसिंग पर हुई। बंद पड़ फाटक के नीचे से बाइक निकालते समय अचानक सामने से सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। घबराए युवक बीच ट्रैक पर बाइक छोड़कर भाग निकले। वहीं, ट्रेन के इंजन से टकराकर बाइक के परखच्चे उड़ गए।

घटना अमरोहा के गजरौला रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। बुधवार देर शाम लखनऊ से दिल्ली जा रही सुपरफास्ट शताब्दी एक्सप्रेस को निकालने के लिए यहां भानपुर क्रासिंग पर स्थित के बिन संख्या 44 के केबिनमैन ने फाटक बंद किया हुआ था।

इसी दौरान वहां आए दो युवकों ने अपनी बाइक फाटक के नीचे से निकालनी चाही। जल्दबादी में जैसे ही उनकी बाइक ट्रैक पर पहुंची, सामने से ट्रेन को आते देख उनके होश उड़ गए। घबराहट में वे बाइक को बीच ट्रैक पर छोड़ भाग निकले।

तेज रफ्तार ट्रेन के इंजन से टकराते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गई। इंजन के पहियों से चिंगारी उठती देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन प्लेटफार्म पर रोकी और स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना । उनके खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।