पोती की सगाई समारोह में हजारों लोगों के जुटने पर BJP नेता ने मांगी माफी, SP बोलीं- केस हो गया है दर्ज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

पोती की सगाई समारोह में हजारों लोगों के जुटने पर BJP नेता ने मांगी माफी, SP बोलीं- केस हो गया है दर्ज

पोती की सगाई समारोह में हजारों लोगों के जुटने पर BJP नेता ने मांगी माफी, SP बोलीं- केस हो गया है दर्ज


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और गुजरात के पूर्व मंत्री कांति गामित ने अपनी पोती के सगाई समारोह में हजारों लोगों के इकट्ठे होने पर माफी मांगी है। 

बता दें कि, तापी जिला स्थित सोनगढ़ तालुका के दोसवाड़ा गांव में उनके यहां कोविड गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ी थीं। क्योंकि, समारोह में 5 हजार से अधिक लोग आए थे, जिनमें काफी बिना मास्क के ही थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भी फॉलो नहीं की गई।

इसका इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस दवाब में है और वहां की एसपी ने जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। 

ANI के मुताबिक, तापी जिला की एसपी सुजाता मजूमदार ने कहा कि, ”जो वीडियो वायरल हुआ है, उसकी सत्यता की पुष्टि होने के बाद, हमने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी जांच जारी है और हम एफआईआर के आधार पर उचित कार्रवाई करेंगे।’